महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज के बीएससी अंतिम वर्ष के 140 छात्र-छात्राएं पुन:मूल्यांकन में उत्तीर्ण
05-Aug-2023 3:07 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज के बीएससी अंतिम वर्ष के 140 छात्र-छात्राएं पुन:मूल्यांकन में उत्तीर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अगस्त।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य पीजी कॉलेज के बीएससी अंतिम वर्ष के करीब 140 छात्र-छात्रायें पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण हो गये हैं। और फेल हुये 40 छात्र.छात्रायें पूरक की श्रेणी में आ गये हैं। कल शुक्रवार को पुनर्मूल्यांकन के नतीजे आने के बाद इन छात्र.छात्राओं में खुशी थी। छात्र.छात्राओं ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाया था। 

कॉलेज की प्राचार्य डा. ज्योति पांडे ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के नतीजे कल घोषित हुये हैं। इसमें बीएससी अंतिम वर्ष के 140 छात्र-छात्राओं के अंक बढऩे से सभी पास हो गये हैं। इसी तरह फेल हुये 40 छात्र.छात्राओं के नंबर बढऩे से वे पूरक की श्रेणी में आ गये हैं।

पुनर्मूल्यांकन के नतीजे आने पर ऐसे करीब 140 छात्र-छात्राओं के अंकों में वृद्धि होना पाया गया। बीते माह नतीजे आने के बाद 150 से 200 छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय में बेहद कम अंक मिलने की शिकायत की थी। 

उनका कहना है कि होशियार विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी में बेहद कम अंक मिले हैं। जिससे वे फेल हो गये। जबकि उन्हें अन्य विषयों में अच्छे अंक मिले हैं। मामले को लेकर अभाविप ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करते हुये घेराव भी किया था तथा बाद में रायपुर जाकर विश्वविद्यालय का भी घेराव किया था। प्रभावित छात्र-छात्राओं ने बाद में पुनर्मूल्यांकन के लिये फार्म भरा था।

कल पुनर्मूल्यांकन के नतीजे आने के बाद प्रभावित छात्र.छात्राओं की शिकायत सही निकली। करीब 140 छात्र.छात्रायें पास हो गये हैं। जबकिए 40 छात्र.छात्रायें फेल से पूरक की पात्रता पा गये हैं।

इनके अंक बढ़ गये हैं। छात्र नेता नरेश नायक ने बताया कि 20 से लेकर 39 अंक बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि मानसी साहू को पहले 21 अंक मिले थे। पुनर्मूल्यांकन के बाद उनके अंक 44 हो गये हैं। इसी तरह मूलचंद साहू को 17 अंक मिले थे। अब उनके अंक 56 हो गये हैं। मीनाक्षी के 17 अंक थे। अब बढक़र 36 अंक हो गये हैं। उन्होंने बताया कि फेल होने वाले कई विद्यार्थियों के अंक बढ़े हैं। जिससे उन्हें पूरक की पात्रता मिल गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news