महासमुन्द

1-2 नंबर प्लेटफार्म में 100 फीट के दायरे में शेड लगाने का प्रस्ताव गलत
08-Aug-2023 4:19 PM
1-2 नंबर प्लेटफार्म में 100 फीट के दायरे में शेड लगाने का प्रस्ताव गलत

पूरे प्लेटफार्म में बिना गेप के शेड लगाई जावे-डॉ. चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8 अगस्त।
महासमुंद रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत आधुनिकिकरण के लिए 16 करोड़ की सौगात देने पर पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा.विमल चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने का है कि यह क्षेत्रवासियों को बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही डॉ. चोपड़ा ने रेलवे से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्य, समस्याओं और पुन:विकास निर्माण में अपने सुझाव ज्ञापन के माध्यम से सांसद चुन्नीलाल साहू एवं सीनियर डिविजन इंजीनियर संबलपुर को सौंपा है। 

डॉ. चोपड़ा ने अपने ज्ञापन में रेलवे स्टेशन प्लेटफ ार्म नं1 एवं 2 में 100 फीट के दायरे में शेड लगाने के प्रस्ताव को गलत कहा है। इनका कनहा है कि पूरे प्लेटफार्म में बिना गेप के शेड लगाई जावे। उक्त स्थल पर फुट ओवर ब्रिज की जरूरत नहीं है। इसके निर्माण को लेकर जनता से सुज्ञाव लिया जाना चाहिए। साथ ही गेट नं.2 दलदली रोड पर ओवर ब्रिज की मांगें लम्बे समय से की जा रही है। आम नागरिकों को रोड बन्द होने पर आवाजाही में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इन सभी के मांगों के साथ रायपुर से खरियार रोड तक लोकल ट्रेन प्रतिदिन सुबह और शाम चलाने, रायपुर से पुरी वंदे भारत ट्रेन शीघ्र ही चालू करने, प्लेटफ ार्म क्र.1 में दो गेट बनाने, रायपुर से खरियार रोड तक लोकल ट्रेन प्रतिदिन सुबह और शाम चलाने की मांग की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news