महासमुन्द

कलेक्टर जन चौपाल में 52 आवेदन
08-Aug-2023 10:32 PM
कलेक्टर जन चौपाल में 52 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 अगस्त। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में  सोमवार को कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 52 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी और कहा कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कल जन चौपाल में ग्राम बिरकोनी की गीताबाई सांवरा ने आर्थिक संकट से उबरने सहायता राशि दिलाने आवेदन दिया। ग्राम गढ़सिवनी के ह्रदय लाल ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, डेरहा राम ग्राम बोकरा मुड़ा ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम अछोली के कामता प्रसाद साहू ने घास जमीन में उद्योग स्थापित हेतु विद्युत कनेक्शन कटवाने, अलादीन रावत टोको पथरा ने पैतृक संपत्ति में पिता के मृत्यु के बाद उनकी छ: संतानों जो की पुत्रियां हैं, के नाम जुड़वाने, लाभो तांडी ग्राम कसेकेरा ने वृद्धा पेंशन दिलाने, ग्राम बोइरगांव के तुला राम देवांगन ने सामुदायिक भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण की मजदूरी भुगतान, ग्राम बिरकोनी हाई स्कूल के छात्र ने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिए।

कलेक्टर ने जनचौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आए हितग्राहियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही में सर्वे के अनुसार पात्रतानुसार सूची जारी की जा रही है। इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन के लिए समाज कल्याण को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर 2011 सर्वे की सूची में नाम छूट गया है, लेकिन हितग्राही का नाम वोटर आई डी में हो तो ऐसे हितग्राहियों को वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के लिए पात्र किया जा सकता है। जनचौपाल में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा व निर्भय साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रवण टंडन, मिषा कोशले सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news