महासमुन्द

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
09-Aug-2023 2:36 PM
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

 युवा गोपाल ने खोली प्लंबर की दुकान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अगस्त।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम ने महासमुंद के युवा गोपाल प्रसाद नाग को उद्यमी बनने की राह आसान कर दी है।
जिले के सरायपाली विकासखंड के गांव वेदपाली के युवा गोपाल प्रसाद नाग ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद प्लंबर का काम सीखा। लेकिन उनके पास प्लंबरिंग वर्क को आगे बढ़ाने के लिए व प्लंबरिंग संबंधित सामान मशीनरी खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। तभी उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में पता चला। विभाग से संपर्क कर अपना ऋण प्रकरण फार्म नियमानुसार भरकर विभाग में जमा कर दिया। 

फिर इंडियन ओवरसिस बैंक द्वारा जांच परख कर उन्हें तीन लाख राशि का ऋण 35 प्रतिशत अनुदान राशि के साथ स्वीकृत कर प्लंबरिंग वर्क को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने उस राशि से नल संबंधित सामान एवं सारे उपकरण खरीदा और अपने रोजगार को आगे बढ़ाया। 

गोपाल प्रसाद नाग बताते हैं कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हुई। वर्ष 2020 से दुकान खोलकर मैं आत्मनिर्भर तो हुआ ही साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो गया। मैं बैंक की किश्तें नियमित अदा कर रहा हूं। मैंने कभी सोचा था कि मेरी खुद की दुकान होगी। आज वह सपना पूरा हुआ और आगे बढऩे के रास्ते खुलें। अब मैं हर महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा लेता हूं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news