महासमुन्द

12 को विश्व हाथी दिवस, कई कार्यक्रम
09-Aug-2023 2:44 PM
12 को विश्व हाथी दिवस, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 पिथौरा,  9 अगस्त।
आगामी 12 अगस्त को समीप के बारनवापारा अभ्यारण्य में विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में हाथियों के व्यवहार एवं वर्तमान में हाथी समस्या पर कार्यशाला होगी। इसके अलावा हाथियों से सम्बंधित अनेक कार्यक्रम होंगे।

मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक छ.ग. तथा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर के निर्देशानुसार मयंक अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में बारनवापारा अभ्यारण्य में ‘विश्व हाथी दिवस’ 12 अगस्त के मौके पर जागरुकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में भारतीय डाक विभाग के द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगली हाथियों के पोस्टल लिफाफा, पोस्ट कार्ड एवं डाक टिकट का विमोचन किया जावेगा। जिससे कि डाक सुविधा के माध्यम से जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जनमानस के जागरूकता के उद्देश्य के साथ राष्ट्र पटल पर आ सके। 

पोस्टल विमोचन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यजनों को बारनवापारा अभ्यारण्य में हाथियों के रहवास वाले क्षेत्रों में भ्रमण करवाकर हाथियों के संरक्षण एवं मानव - हाथी द्वंद्व को कम करने की अनुठी पहल है। जिससे की जन सामान्य तक बारनवापारा में हाथियों की उपस्थिति और इस पारिस्थिकीय महत्व का पता चल सके। 

विश्व हाथी दिवस के मौके पर कार्यशाला के अतिरिक्त बारनवापारा अभ्यारण्य की ओर से हाथियों के संबंध में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। दिनांक 12 अगस्त को शाम बजे 4 से 5 बजे के मध्य एक घण्टे के समय में आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उक्त ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता में नि:शुल्क पंजीयन 11 अगस्त को शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अतिरिक्त 4 से 20 वें नम्बर तक के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। 

विश्व हाथी दिवस’ के दिन आयोजित उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन में जनमानस का योगदान एवं हाथी - मानव द्वंद्व को कम करना तथा इस पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने का प्रयास करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news