महासमुन्द

सडक़ों पर गड्ढों का मरम्मत सुनिश्चित करें,मंदिरों-पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रस्ताव भेजें
09-Aug-2023 2:56 PM
 सडक़ों पर गड्ढों का मरम्मत सुनिश्चित करें,मंदिरों-पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रस्ताव भेजें

जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,9 अगस्त।
प्रदेश के गृह,जेल,लोक निर्माण, कृषि विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल जिला पंचायत के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर,संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर प्रभात मलिक,पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे।

बैठक में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सडक़ों पर गड्ढों को पाटने का कार्य करें। संबंधित ठेकेदार यदि पांच वर्ष से कम की अवधि का है, तो उसे तत्काल मरम्मत कराएं। यदि सडक़ निर्माण पांच वर्ष से ज्यादा हो गए हैं तो उसके मरम्मत के लिए नए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने सभी सडक़ों के लिए उक्त निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों में साफ सफाई रखें, उनका रख.रखाव ठीक हो, पर्यटन स्थल तक जाने सडक़, सुरक्षा, टॉयलेट, पानी व ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए वास्वतिक प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में सभी अधिकारी पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। यदि अधिकारी बैठक में नहीं आते तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जनप्रतिनिधियों की बातों को सुनें और नियमानुसार कार्रवाई करें। 

बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत,जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक,अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, निर्भय साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। गोठानों की समीक्षा में श्री साहू ने कहा कि जनप्रतिनिधि गोठानों का दौरा करें और उसे आदर्श बनाएं कि लोग भी देखने जाएं। 

वर्मी कंपोस्ट की क्वालिटी विशेष तौर पर गुणवत्तापूर्ण हो। रोका.छेका अभियान के तहत सडक़ों पर मवेशी को हटाएं और उनके गलें में रेडियम पट्टी लगाएं। ताकि रात में दुर्घटना की संभावना कम हो। 

उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग की समीक्षा में फलदार वृक्ष के साथ.साथ देशी मुनगा, चंदन,बांस आदि फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जो बाजार में ज्यादा कीमत पर बिक रही सब्जी व फलों का उत्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने पाम ऑयल उत्पादन के लिए भी योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सडक़ों के किनारें वृक्षारोपण और औषधि पौधें लगाने के लिए योजना बनाएं। 

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों में गोबर से बने पेंट से पुताई किया जाए। एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की समुचित व्यवस्था हो। जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में पाइप बिछाने के बाद खुदे हुए जगह अभी भी खुले हैं, ऐसे गड्ढों को पाटें। नल जल योजना के तहत पहले बोर खनन हो फिर टंकी का निर्माण तत्पश्चात् पाइप बिछाने का कार्य करें। जहां पूर्णत: स्वच्छता की स्थिति है उन ग्रामों में पेयजल सप्लाई तत्काल प्रारम्भ करवाएं। 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। राज्य शासन द्वारा संचालित खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना आदि का व्यापक प्रचार.प्रसार करें। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सकें। बरसात के मौसम में रेबीज और एन्टी स्नेक का टीका सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो। उन्होंने पशुपालन विभाग के समीक्षा में कहा कि डेयरी योजना को बढ़ावा दें। भैंस पालन के लिए सब्सिडी दिया जाए। 

उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को कैम्प लगाकर सभी योजनाओं के प्रचार.प्रसार एवं हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सामग्री व चेक वितरण करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री साहू ने परिवहन विभाग को प्रत्येक ब्लॉक में कैम्प लगाने और गाडिय़ों की नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग को लंबित विद्युत पम्प कनेक्शन स्वीकृत करने, घरों के ऊपर से गुजरने वाले तार को मल्टी केबल से बदलने तथा विद्युत पोल हटाने की प्रक्रिया को सरलीकृत करने के साथ ही गांवों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में मंत्री श्री साहू ने कहा कि राशन कार्ड बनाने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा राजस्व, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास व अन्य विभागों की चर्चा की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news