महासमुन्द

पुलिस का जनता के साथ मित्रवत व्यवहार सुनिश्चत हो, अपराधी के मन में भय होना चाहिए-गृहमंत्री
09-Aug-2023 3:17 PM
पुलिस का जनता के साथ मित्रवत व्यवहार सुनिश्चत हो, अपराधी के मन में भय होना चाहिए-गृहमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अगस्त।
प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, कृषि विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल द्वितीय सत्र में जिला पंचायत के सभाकक्ष में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जनता को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट करने की जिम्मेदारी पुलिस की है। जनता के मन मे पुलिस का सम्मान हो और अपराधी के मन में भय होना चाहिए। कार्रवाई के दौरान पुलिस का जनता के साथ मित्रवत व्यवहार हो, यह सुनिश्चित हो। हमारा दायित्व है कि पुलिस पर जनता का विश्वास कायम हो जिसके कारण अपराध में कमी आए।

बैठक में गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि पुलिस थाना और चौकी क्षेत्रों का सीमांकन करें। जनता की सहूलियत को ध्यान रखते हुए थाना क्षेत्रों का सीमांकन किया जाए। उनके द्वारा आवागमन, दूरी, मुख्यालय, सभी दृष्टिकोण से प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि थानों में पुलिस बल की कमी को पूरा करते हुए समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिन थानों में अपराध ज्यादा है वहां बल ज्यादा लगाए और जहां अपराध अपेक्षाकृत कम है वहां बल कम लगाएं।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अधिकतर पुलिस थानों में एफआईआर नहीं लिखने की शिकायत रहती है, ऐसे शिकायत नहीं आनी चाहिए। दहेज प्रकरण, एससी, एसटी प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की जाए। यह भी ध्यान रहें कि मानवीय दृष्टिकोण और तथ्य परख जांच के पश्चात ही तत्काल कार्रवाई की जाए।

उन्होंने मेडिकल स्टोर्स में समय.समय पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। जिससे यहां बिकने वाले सूंघने वाले नशीली दवाओं का विक्रय पर रोक लगाई जा सके। जमीन विवादों को भी गंभीरता से निराकरण करते हुए राजस्व विभाग को जानकारी दें। 

शहर के अंदर पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। दुकानों में बेतरतीब खड़े किए वाहनों पर कार्रवाई करें और दुकानदारों को भी इस संबंध में चेतावनी दें। बैठक में अवैध शराब, गांजा की विक्रय और परिवहन पर आबकारी विभाग के साथ मिलकर लगाम लगाने के निर्देश देते हुए  कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालयों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news