महासमुन्द

विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष पिछड़ी जनजाति के 100 युवक-युवतियों को मिली सरकारी नौकरी
10-Aug-2023 2:49 PM
विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष पिछड़ी जनजाति के 100 युवक-युवतियों को मिली सरकारी नौकरी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,10अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर कल 9 अगस्त को महासमुंद में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार, भुंजिया के 100 पात्र युवक युवतियों को सरकारी सेवा हेतु नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही 62 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा, 07 सामुदायिक वन संसाधन पत्र एवं ग्राम बोकरामुड़ा खुर्द को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया।

इसके अलावा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से 5 हितग्राहियों को कुल 5 लाख 20 हजार रुपये का लोन चेक वितरित किया गया। वन अधिकार पत्र में बेहतर कार्य के लिए सृजन समाज सेवी संस्था महासमुंद को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम खैरा स्थित मंगल भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, समारोह के अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जिला पंचायत सदस्य जुगनू चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष महासमुंद त्रिलोकी ध्रुव, अमर चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, मोतीराम, कौशल नेताम मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि आदिवासी ही छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी हितों के सरंक्षण और संस्कृति के पोषण के लिए काम कर रहे हैं। बस्तर के लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन वापस किया। तेंदूपत्ता संग्रहण का दर प्रति मानक बोरा 2500 से बढक़र 4 हजार हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपके घर आंगन में नल पहुंचा दिया। आज आदिवासी गर्व और विश्वास के साथ जीवन जी रहे हैं। ये सब राज्य के मुख्यमंत्री की सोच का परिणाम है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य सरकार द्वारा दी गई अवकाश पर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। लगातार तीन साल तक आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। तेंदूपत्ता के संग्रहण में राज्य में आदिवासियों की सर्वाधिक भूमिका है। आज देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज राज्य सरकार खरीद रही है। पहले 7 प्रकार के वनोपज खरीदी कर रहे थे आज 67 प्रकार के वनोपज खरीद रहे हैं। पहले महुआ के बदले नमक देते थे आज उसका समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को लघु वनोपज के जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने सम्बोधित किया। समारोह में कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, निर्भय साहू,आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा साय एवं बड़ी संख्या में ेआदिवासी समाज के प्रतिनिधि व हितग्राही और नागरिक मौजूद थे।

समारोह में जिन विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया उनमें से 100 कमार एवं भुजिया समाज के युवक युवतियां शामिल हंै। ग्राम जोरातराई की युवती आशा नेताम ने बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग में नियुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि वे बीएससी बायोलॉजी पढ़ी है। आज नियुक्ति मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे कमार भूमिहीन परिवार से सम्बन्ध रखती है। उनका माता पिता बांस का काम करते हंै। इसी तरह भुजिया समाज के भूपेश जसपाल ने बताया कि उनका चयन प्रयोगशाला सहायक के रूप में हुआ है।

न्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news