महासमुन्द

बाजे-गाजे के साथ आदिवासियों ने निकाली रैली
10-Aug-2023 2:49 PM
बाजे-गाजे के साथ आदिवासियों ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,10अगस्त। जिले के बागहबाहरा नगर में कल विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंडी परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सबसे पहले युवाओं ने बाइक रैली बाजे-गाजे के साथ निकाली। उसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें हजारों की संख्या में दूर.दूर आये सामाजिक बंधुओं सहित महिलाएं, युवा, बच्चे शामिल हुए। युवा थीम पर निकली शोभायात्रा आंगादेव कुकरैल की प्रस्तुति रेला-पाटा कर्मादल आदि विभिन्न नतर्क दलों, डीजे के अलावा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नगर भ्रमण पश्चात मंडी परिसर पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने ईष्टदेव सहित आदिवासी समाज की विभूतियों का पूजन कर किया।

देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों की बीच-बीच में प्रस्तुति रही। संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मुख्यातिथ्य में अध्यक्षता जिला सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष भीखम ठाकुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रीतम दीवान,सर्वआदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष फूल सिंग ध्रुव, थान सिंग दीवान, मनराखन ध्रुव, धरम दीवान, मोती लाल कंवर,पंकज हरपाल, तरूण व्यवहार, कुमार ढीढी, डोमन सिंग टंडन आदि उपस्थित थे।  अपने उद्बोधन में द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि आदिवासी समाज दयालू समाज है। वह अपनी नहीं सबकी खुशी चाहता है। आदिवासी समाज का देश की आजादी के संघर्ष में बड़ा योगदान रहा है। वीर शहीदों की कल्पना थी कि हमारा देश आजाद हो, हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुखमय व तरक्की मय हो। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया है। उसका लाभ लेकर कलेक्ट र, कमिश्नर, इंजिनियर, डॉक्टर आदि बनने की दिशा में आगे आयें।

                अपने उद्बोधन में  उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह सहित अनेक सेनानियों का स्मरण किया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया ताकि सभी उल्लास से यह पर्व मनायें। कमार, भूजिया, खडिय़ा को नौकरी प्रदान कर अनेक योजनाएं लागू की। उन्होंने कहा कि शासन की धान खरीदी करने एवं राजीव न्याय योजना से कृषकों का विकास ही प्रशस्त नहीं हुआ, बल्कि उनकी भूमि मूल्यवान हो गयी।

                इस अवसर पर प्रीतम दीवान ने कहा कि समाज की उन्नति शिक्षा पर टिकी है। सामाजिक जागरूकता के साथ संगठन शक्ति भी आवश्यक है। अध्यक्षीय उद्बोधन में भीखम ठाकुर ने सामाजिक संगठन के माध्यम से जिले के अंतिम छोर तक पहुंचा कर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समाज को जागृत होने में अधिक समय नहीं लगेगा। सर्वआदिवासी युवाओं, जिसकी मजबूती ही हर क्षेत्र में प्रगति का आधार है।

                कार्यक्रम को टेनू राम खडिय़ा, तरूण व्यवहार, मोती राम कमार आदि ने भी संबोधित किया। आभार व्यक्त फूलसिंग ध्रुव ने किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सर्वआदिवासी समाज, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी विकास मंच एवं ऑल एसट ी एसी वेलफेयर एसोसिएशन बागबाहरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संचालन विनोद दीवान एवं चन्द्रशेखर ध्रुव ने किया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र.छात्राओं सहित विभिन्न शासकीय पदों पर चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news