महासमुन्द

भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे, सांसद रंजीत रंजन संग कांगे्रसियों ने निकाली पदयात्रा
09-Sep-2023 2:22 PM
भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे, सांसद रंजीत रंजन संग कांगे्रसियों ने निकाली पदयात्रा

महासमुंद,9 सितंबर। भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरा होने पर महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा प्रभारी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन महासमुंद पहुंचीं। 

स्थल पर पहुंचीं। जहां सांसद के अलावा विधायक किस्मतलाल नंद एवं जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के साथ कांग्रेसजानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए।

नारों के मध्य कांग्रेसजन बाजार वार्ड का भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे। इस बीच जगह जगह नागरिकों ने एवं व्यवसाइयों ने सांसद रंजीत रंजन का नारियल देकर व दुपट्टा ओढ़ाकर एवं जन्माष्टमी का अवसर होने पर बांसुरी, फल एवं फुग्गा भेंट कर भी स्वागत किया। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के पश्चात पदयात्रा का स्वरूप मशाल जुलूस यात्रा के रूप में परिवर्तित हुआ। पदयात्रा के दौरान कांग्रेसजानों के मध्य भारी उत्साह देखा गया। बूंदा बांदी होने पर भी कांग्रेसजन राहुल गांधी संघर्ष करो के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे।

पदयात्रा का समापन कांग्रेस भवन में जाकर हुआ। समापन पश्चात कांग्रेस भवन के सभागार में कांग्रेसजनों को सांसद रंजीत रंजन ने संबोधित करते हुए छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा तथा छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे भी लगाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक सुखद संयोग हमें आज प्राप्त हुआ है कि श्री कृष्ण ने अहंकार और अत्याचार को मिटाने के लिए आज जन्म लिया था। हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा आज से ठीक एक वर्ष पूर्व नफरत, महंगाई, बेरोजगारी एवं अलोकतांत्रिक प्रक्रिया तथा विभंजनकारी राजनीति के खिलाफ  आज ही के दिन अपनी संघर्ष यात्रा प्रारंभ की थी। 

जिसका एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। उस कड़ी में मुझे महासमुंद के प्रभारी के रूप मे भेजा गया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर सभा को सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि राहुल जी की यह भारत जोड़ो यात्रा हमेशा चिरस्थाई कायम रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर चक्रधारी का सम्मान शाल व श्रीफल भेंटकर किया गया। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल जैन ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news