महासमुन्द

राज्य शालेय खेल स्पर्धा के दूसरे दिन खेले गए खो-खो, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, कबड्डी मैच
09-Sep-2023 2:33 PM
राज्य शालेय खेल स्पर्धा  के दूसरे दिन खेले गए खो-खो, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, कबड्डी मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 सितंबर।
महासमुंद मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में कल 8 सितम्बर को खेले गये मैच में खो-खो 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बिलासपुर के बीच खेले गए मैच में दुर्ग 6 अंक से, बस्तर-सरगुजा में बस्तर 12 अंक से, बस्तर विरूद्ध रायपुर में बस्तर 2 अंक से, सरगुजा वि बिलासपुर में सरगुजा 2 अंक से, रायपुर वि दुर्ग में दुर्ग 5 अंक से तथा बालिका वर्ग में दुर्ग वि बिलासपुर में दुर्ग 7 अंक से, बस्तर वि सरगुजा में बस्तर 4 अंक से, बस्तर वि रायपुर में बस्तर 2 अंक से, सरगुजा वि बिलासपुर में बिलासपुर 10 अंक से विजयी रहा।

इसी प्रकार वॉलीबॉल 14 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा वि दुर्ग में सरगुजा 25-08,  25.11 अंक से, बस्तर वि बिलासपुर में बिलासपुर 25.15, 20.25,15.11 से, दुर्ग वि बस्तर में बस्तर 15.10,  15.03 से, रायपुर वि सरगुजा में रायपुर 15.13, 15.13 से एवं बिलासपुर वि रायपुर में 17.15, 15.03, 15.02 से विजयी रहा। 

इसी प्रकार वॉलीबॉल बालक वर्ग में रायपुर वि बस्तर में बस्तर 15.04,15.13 से, सरगुजा वि दुर्ग में सरगुजा 15.07, 15.08 से बिलासपुर वि बस्तर में बस्तर 25.22, 20.25, 15.07 से, रायपुर वि सरगुजा में सरगुजा 15.09, 16.14 से, दुर्ग वि बिलासपुर में बिलासपुर 15.11, 15.05 से एवं बस्तर वि सरगुजा में बस्तर 18.16, 15.09 से विजयी रहा।

वहीं हैण्डबॉल 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर वि. सरगुजा में सरगुजा 04.06 अंक से, 14 वर्ष बालक वर्ग में  बिलासपुर वि सरगुजा में बिलासपुर 10.00 से, 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग वि रायपुर में रायपुर 03.10 से तथा 19 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर वि रायपुर में रायपुर 04.08 से, 19 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर वि रायपुर में रायपुर 06.12 से विजयी रहा।

इसी तरह कबड्डी 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग वि बस्तर में दुर्ग 32.27 अंक से, सरगुजा वि रायपुर में रायपुर 42.24 अंक से, बिलासपुर वि बस्तर में बिलासपुर 38.13 अंक से, सरगुजा वि दुर्ग में दुर्ग 43.14 अंक से, बस्तर वि सरगुजा में बस्तर 51.16 अंक से, दुर्ग वि रायपुर में रायपुर 34.27 अंक से, 14 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर वि बस्तर में बिलासपुर 42.20 अंक से, सरगुजा वि रायपुर में रायपुर 47.09 अंक से, दुर्ग वि बस्तर में बस्तर 32.18 अंक से, बिलासपुर वि सरगुजा में बिलासपुर 31.02 अंक से एवं रायपुर वि दुर्ग में रायपुर 21.20 से विजयी रहा ह।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news