महासमुन्द

रोजगार उपलब्ध कराने जॉब फेयर 12 को
09-Sep-2023 2:46 PM
रोजगार उपलब्ध कराने  जॉब फेयर 12 को

महासमुंद, 9 सितंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार दिलाने एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर को जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस जॉब फेयर के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए ईडीपी सर्विसेस, गुरूग्राम हरियाणा द्वारा ट्रेनी सुपरवाइजर के 180 पदों पर, न्यूनतम 10वीं पास ;50 अंकों के साथ उत्तीर्ण, योग्य आवेदक जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य हो की भर्ती की जाएगी। 

चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण अवधि के प्रथम माह से ही 15,200 और 1300 कुल 16,500 रुपए बोनस एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क भोजन व्यवस्था के साथ.साथ एनसीव्हीटी आईटीआई का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक योग्य आवेदक अपने साथ 10वीं के अंकसूची आधार कार्ड की दो.दो प्रतियों के साथ जॉब फेयर हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news