महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में हफ्ते भर चला साक्षरता कार्यक्रम, कई आयोजन
09-Sep-2023 3:12 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में हफ्ते भर चला साक्षरता कार्यक्रम, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 सितंबर।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 1 से 8 सितंबर तक  प्राचार्य प्रो अनुसुइया अग्रवाल के मार्गदर्शन में साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस पर प्राचार्य ने साक्षरता सप्ताह के उदघाटन में साक्षरता पर आधारित छत्तीसगढ़ी स्वरचित कविता पाठ किया गया। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर लेखन, लोक गायन, रंगोली बनाओ, लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

साक्षरता सप्ताह के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अनुसुइया अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा की शिक्षा रूपी अलख जगाने में अपना योगदान देकर समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी निभाएं। देश को पूर्ण साक्षर बनाने में तन, मन और धन से लग जाएं। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत साक्षरता आधारित प्रतियोगिता क्रमश: आयोजित की गई। जिसमें निबंध प्रतियोगिता वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता विषय पर डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वर्षा गजेंद्र, तृषा चंद्राकर, मनीष दीवान, प्रियंका साहू, रेशमा चंद्राकर, हेमा साहू, दीपिका पटेल, कशिश चंद्राकर, डिगेश महिलांग, किशन कुमार नायक, लोकेश कुमार यादव, दिनेश्वरी निषाद, लोकेश सेन सम्मिलित हुए। 

स्लोगन नारा प्रतियोगिता में केसरी ध्रुव, मनीष भोई,ललित कुमार टंडन, देव प्रकाश साहू,लोकेश सेन सम्मिलित हुए। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में भास्कर साहू, चंदन तारक, खिलेंद्र निषाद, प्रज्ञा चंद्राकर, शालू टंडन एवं नरेश कुमार सम्मिलित हुए। लोग गीत गायन प्रतियोगिता में ललिता धीवर, लता घीवर, मंजू यादव, अनीता विश्वकर्मा एवं मनोज देवांगन, फाल्गुनी साहू सम्मिलित हुए। रंगोली प्रतियोगिता में संजू नंदे, भवानी सेठ, देव प्रकाश सम्मिलित हुए। पोस्टर प्रतियोगिता में भास्कर साहू,चंदन तारक,खिलेंद्र निषाद, प्रज्ञा, शालू, नरेश कुमार प्रतिभागी रहे।

साक्षरता संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। गायत्री चंद्राकर सहा. प्राध्यापक, सीमा रानी प्रधान ने आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के सदस्य सहा प्राध्यापक दुर्गावती भारतीय, सरस्वती सेठ, राजेश्वरी सोनी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news