महासमुन्द

महासमुंद नपा में 12 सालों से नए बस स्टैंड का प्रस्ताव, सीएम ने भूमिपूजन भी किया,फिर भी शासन स्तर पर प्रोजेक्ट प्लानिंग स्वीकृत नहीं
10-Sep-2023 2:07 PM
महासमुंद नपा में 12 सालों से नए बस स्टैंड का प्रस्ताव, सीएम ने भूमिपूजन भी किया,फिर भी शासन स्तर पर प्रोजेक्ट प्लानिंग स्वीकृत नहीं

 अब भी नेशनल हाईवे 353 के किनारे शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में बस स्टैंड संचालित

महासमुंद,10 सितंबर। महासमुंद को नगर निगम बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अगस्त 2023 को हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में की थी। इसी दिन उन्होंने नए बस स्टैंड के लिए भी भूमिपूजन किया था। जानकारी मिली है कि भूमिपूजन के बाद भी पालिका का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित पड़ा हुआ है। अब तक बस स्टैंड के प्रोजेक्ट और प्लानिंग को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। अब भी नेशनल हाईवे 353 के किनारे शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में बस स्टैंड होने की वजह से रोज जाम लग रहा है और दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।

मालूम हो कि महासमुंद नगर पालिका में करीब 12 सालों से नए बस स्टैंड के लिए बजट में प्रस्ताव होते आया है। लेकिन अब तक नया सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड मूर्तरूप नहीं ले सका है। नए बस स्टैंड के लिए मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भी शहर के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने मांग रखी थी। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने भी मुख्यमंत्री को बस स्टैंड की वजह से बढ़ती समस्याओं से अवगत कराया था।

विभागीय जानकारी के अनुसार महासमुंद नगर पालिका को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत ग्राम पंचायत खरोरा में बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन मिली थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज निर्माण की रूपरेखा बनने के बाद उस जमीन को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए अलॉट कर दिया गया। जिसकी वजह से बस स्टैंड का प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया। सीएमओ नगरापलिका महासमुंद टामसन रात्रे के मुताबिक लभराखुर्द के पास नया सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण कराने का प्रस्ताव बनाकर नगर पालिका ने भेजा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी है कि लभराखुर्द में करीब 5 एकड़ जमीन चिह्नांकित की गई है। जिसमें 6.40 करोड़ की लागत से नया बस स्टैंड परिसर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

 समाचार लिखे जाने तक इस प्रस्ताव पर स्वीकृति नहीं मिली है। अभी की बात करें तो कई रूटों के लिए शहर से हर रोज 100 से अधिक बसे बस स्टैंड होने से गुजरती हैं। दिन भर बसें शहर से अलग-अलग रुटों के लिए निकलती रहती हैं। बस चालकों को वाहन स्टैंड से बसों को निकालने व वापस स्टैंड में लाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार दोनों ओर से बस आ जाने के कारण जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। महासमुंद बस स्टैंड के करीब ही बस्ती और बाजार दोनों सटे हुए हैं और यही महासमुंद का मुख्य मार्ग भी है। इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news