महासमुन्द

महासमुंद संकल्प शिविर में भी शामिल नहीं हुए सीएम
10-Sep-2023 9:53 PM
महासमुंद संकल्प शिविर में भी शामिल नहीं हुए सीएम

कृषि उपज मंडी में अकेले पहुंचे गृहमंत्री 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 सितंबर।
शहर के कृषि उपज मंडी में आज दस सितंबर को आयोजित संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वे शामिल हो सकें। गृहमंत्री दोपहर लगभग 12.48 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उनके साथ कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद दीपक बैज और राष्ट्रीय सचिव राकेश तिवारी महासमुंद पहुंचे थे।

सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि महासमुंद में संकल्प शिविर का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता, पदाधिकारी मिल जुलकर समर्पित होकर पार्टी के लिए काम करें। उन्होंने अपना भाषण छत्तीसगढ़ी में दिया। कहा कि कार्यकर्ता बनना बहुत मुश्किल है। जो मंत्री अपने आपको कार्यकर्ता समझकर काम करता है, उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। आज हम जिले में तीन स्थानों पर संकल्प शिविर में पहुंचेंगे और सभी से मुलाकात कर पार्टी के हित में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जितना कहा, उससे ज्यादा काम किया। हमारा संगठन प्रदेश को विकसित बनाने के लिए संकल्पित है। हमने राज्य संभालते ही दो घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया। 

इससे पहले स्वागत पश्चात सभा को जिला अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर ने संबोधित किया। दूसरे क्रम में राकेश तिवारी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा कि मतदाताओं की पहचान करें। उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करें। उनके लिए, क्षेत्र के लिए किए गए कामों को बताएं। हर मतदाता चाहता है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता उनके पास पहुंचें। 

 कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अमरजीत चावला, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर, नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग,विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के साथ कांग्रेस के तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे। 

मालूम हो कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने  शनिवार की शाम शिविर की तैयारियों का जायजा लिया था। इस तरह आज दस सितंबर को आयोजित शहर के कृषि उपज मंडी में संकल्प शिविर की तैयारियों को लेकर शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया था। 
संकल्प शिविर के दौरान बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के लिए निर्धारित स्थानों का चयन कर ही कर लिया गया था। 

कल दिन भर कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग के साथ ही मंच व्यवस्था आदि के लिए पूरी तैयारी की जाती रही। इस दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

 संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया था कि कृषि उपज मंडी में सुबह 11 बजे विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर आयोजित हैं। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार व एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी मौजूद रहेंगे। लेकिन किसी कारणवश मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शुक्रवार 8 सितंबर को भी सिरपुर में आहुत विश्व संगीति कार्यक्रम में मुख्य मंत्री किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सके थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news