रायपुर

हमारे लिए हर दिन शुभ, जल्द आएगी सूची-सैलजा
22-Sep-2023 3:28 PM
हमारे लिए हर दिन शुभ, जल्द आएगी सूची-सैलजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर।  रायपुर राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समितियों की बैठक जारी है। इस बीच उम्मीदारों की घोषणा को लेकर कांग्रेस में अंतर्कलह पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने तंज कसा है। सैलजा ने कहा, बीजेपी हमारी चिंता ना करे, अपना घर संभाले, ना उनके पास नेता है ना नीति है और न हीं कैंडिडेट है। उनकी पहली सूची ही देख लीजिए। आगे-आगे देखिए बीजेपी में क्या होने वाला है। वहीं पितृ पक्ष के पहले  सूची जारी होने पर कुमारी सैलजा ने कहा, हमारा शुभ दिन हर दिन को मानते हैं। चुनाव की प्रक्रिया है, जब समय आए तो सही समय में लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पहले निकालने की हमारी इच्छा थी, कई कार्यक्रम इस बीच में आए। चर्चा अभी भी चल रही है, समय आने पर घोषणा हो जाएगी।

कुमारी सैलजा ने महिला आरक्षण को लेकर कहा कि, बात यही है और यही सवाल देश के हर नागरिक के मन में और महिलाओं के मन में है, सभी यह पूछ रहे हैं कि आज इसे लाने की क्या जरूरत पड़ी। विशेष सत्र बुलाया सत्र के बारे में अनेकों भ्रांतियां फैली। क्या कारण हुआ यह मामला समझ लीजिए कि, बीजेपी के ऊपर जो लेबल लगा है वह लेबल कभी इनके ऊपर से हटेगा नहीं। आगे उन्होंने कहा, जुमलेबाजों की पार्टी है हर चीज में जुमलेबाजी करते हैं। सही बात पर आते नहीं है, जब से उनकी सरकार बनी है जुमलेबाजी से शुरू हुई है। 15 लाख से शुरू हुई और आज फिर यह बिल लेकर आए हैं,इसका औचित्य आज के दिन समझ से परे है।

पांच राज्यों का चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव है। यह कम से कम 2029 में लागू होगा।हमारे देश की महिलाओं को धोखे में रखा है हम पहले से कहते हैं। कांग्रेस के अलग-अलग कमेटियों की बैठक को लेकर भी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है।उन्होंने कहा, हमारी कमेटी बनी हुई है। सभी समितियां अपना-अपना काम कर रही हैं।कोर कमेटी को जानकारी देंगे और आने वाले समय में सभी समितियों का काम बढ़ेगा।इसी बात को देखते हुए सभी कमेटियों से बातचीत करेंगे।

सैलजा ने प्रोटोकॉल समिति की बैठक पहले ली। समिति के संयोजक मंत्री अमरजीत भगत हैं। तय किया कि  प्रदेश में जो कमेटी है इसे अलावा सभी जिलो में कमेटी का विस्तार होगा। स्वागत और आवास के साथ परिवहन की कमेटी को प्रोटोकॉल के अंतर्गत लाने का सुझाव दिया गया । स्टार प्रचारकों के मान सम्मान का ध्यान रखने के विशेष निर्देश दिए गए । बैठक में दिलीप चौहान , शब्बीर के साथ अन्य सदस्य भी हुए शामिल।

कांग्रेस की संचार कमेटी में आंशिक बदलाव

 संयोजक के रूप में राजेंद्र तिवारी  जिम्मेदारी संभालेंगे। एआईसीसी से जारी हुई सूची  में राजेन्द्र तिवारी की जगह राजेश तिवारी लिखा गया  था। आदेश में हुआ संशोधन। आज होगी इस कमेटी की  बैठक। रविंद्र चौबे करेंगे अध्यक्षता और  संयोजक के रूप में राजेन्द्र तिवारी और विनोद वर्मा जिम्मेदारी संभालेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news