रायपुर

विरासत टैक्स पर हाय तौबा मचाने वाले राजनीतिक दल,खुली भूमि पर दोहरा करारोपण बंद करें-आप
26-Apr-2024 8:55 PM
विरासत टैक्स पर हाय तौबा मचाने वाले राजनीतिक दल,खुली भूमि पर दोहरा करारोपण बंद करें-आप

 रायपुर, 26 अप्रैल। देश में विरासत टैक्स के नाम पर लोकसभा चुनाव में छाती पीटने वाले लोग छत्तीसगढ़ राज्य में जनता को गृह निर्माण में होने वाले आर्थिक बोझ व कर्ज से राहत दिलाने के लिए खुली भूमि पर दोहरा करारोपण को तत्काल बंद करें। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की है कि छत्तीसगढ़ में खुली भूमि पर करारोपण इसलिए बंद होना चाहिए क्योंकि भारतीय करारोपण अधिनियम में दोहरा कर तथा अपराध प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी में दोहरे दंड को वर्जित किया गया है। एक मकान बनाने वाले मध्यम वर्गीय व्यक्ति बैंक लोन लेकर जब मकान बनाना चाहता है, तो नक्शा पास कराने में लाखों रुपए व्यय हो रहे हैं?। खुली भूमि पर कर की वसूली निगम नहीं कर पाती, क्योंकि जो व्यक्ति रायपुर में खुला भूखंड क्रय किया है, वह दिल्ली मुंबई में निवासरत है। इसलिए भूमि स्वामी तक पहुंचना निगम के बस की बात नहीं, इसलिए जब मकान का नक्शा पास कराने कोई व्यक्ति पहुंचता है, तभी एक मुश्त10 साल का खुली भूमि पर कर ले लिया जाता है श। उसे खुली भूमि पर मकान बनने पर परिवर्तित भूमि कर, उपकर तथा मकान बनने के बाद संपत्तिकर इस प्रकार एक भूखंड पर दो-तीन बार कर लिया जाता है, जो भारतीय करारोपण अधिनियम के विपरीत है। विरासत कर तो विरासत की बात हो गई तथा कुछ प्रतिशत में ही वह प्रभावित रहा है।

वर्तमान में खुली भूमि पर कर से हर मकान निर्माण कर्ता गरीब व मध्यम श्रेणी व्यक्ति आर्थिक बोझ के तले दबता जा रहा है। प्रवक्ता श्री झा ने कहा है कि पूर्व में खुली भूमि पर कर न लगाने की बात कही गई थी। किंतु चुनाव जीतने के बाद उसे विस्मृत कर दिया जाता है। अच्छा होता विरासत कर पर साय साय बोलते तथा करारोपण पर छाती पीटने के बजाय खुलकर खुली भूमि पर कर बंद करने की मांग एक मशीन की जाती तो जनहित में अच्छा निर्णय होता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news