रायपुर

गर्ल्स कालेज की तीन छात्राओं का प्लेसमेंट
26-Apr-2024 8:49 PM
गर्ल्स कालेज की तीन  छात्राओं का प्लेसमेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के जरिए तीन छात्राओं का चयन स्कील फॉर अस संस्था में हुआ। तीनो छात्राएं एक जून से एजुकेशन फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्य प्रारंभ कर देंगी। मुस्कान लालवानी गृह विज्ञान विभाग, पुष्पा सिंह अंग्रेजी विभाग, विभा श्रीवास मनोविज्ञान विभाग से चयनित हुई हैं । यह तीनों छात्राएं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राएं हैं परीक्षा के पश्चात वे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। इन छात्राओं को स्किल फॉर अस संस्था के द्वारा फरवरी और मार्च महीने में प्रथम स्तर पर चयन के पश्चात प्रशिक्षण दिया गया था  उसके बाद इनका अंतिम चयन हुआ है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल ने आज संस्था के सदस्यों के साथ इन छात्राओं को जॉइनिंग लेटर प्रदान किया और इनका उत्साहवर्धन किया ।

सेल की संयोजक डॉक्टर शीला श्रीधर ने सभी छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास के लिए पिछले कई महीनोंसे प्रयत्न किए थे। आज समिति के सभी सदस्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ रितु मारवाह, डॉ रमा सरोजिनी और डॉक्टर करमिष्ठ संभलकर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news