रायपुर

सांई ड्रीम अपार्टमेंट में सट्टेबाजी, तीन गिरफ्तार
18-Oct-2023 3:49 PM
सांई ड्रीम अपार्टमेंट में सट्टेबाजी, तीन गिरफ्तार

पहली ही पारी से दांव लगाना शुरू कर दिया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर।
पुलिस की  क्राईम एवं सायबर यूनिट थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सांई ड्रीम अमलीडीह स्थित एक मकान में बीती शाम रेड कर 3 युवकों को पकड़ा। ये तीनों लैपटॉप और मोबाइल पर विश्व कप क्रिकेट में कल आस्ट्रेलिया श्रीलंका के मैच पर आनलाइन सट्टा खिला रहे थे।  ये लोग श्रीलंका की पहली पारी से बैटिंग लगवा रहे थे।

कॉलोनी के ही मुखबिरों ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में उन्होंने  अपना नाम मुनीन्द्र चौहान  उम्र 30 साल निवासी सांई ड्रीम अमलीडीह ब्लॉक नंबर एच क्वाटर नंबर 502 , सूरज वरलानी उम्र 24 साल निवासी सांई वाटिका देवपुरी टिकरापारा, विक्रांत वाधवानी पिताउम्र 29 साल निवासी अमलीडीह शासकीय स्कूल के पीछे मानवी विहार अमलीडीह के पास म0नं0 08 बताया।तीनों के मोबाईल फोन व लैपटॉप को चेक करने पर सट्टा बैटिंग कर ररहे थे। तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे  में प्रयुक्त 12  मोबाईल फोन, 1  लैपटॉप तथा नगदी रकम 30,000/- रूपये कुल  कीमत 3,50,000/- रूपये जप्त कर  छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज  किया गया। इस अपार्टमेंट में पहले भी सटोरिए पकड़ा चुके हैं ।

पूछताछ में बताया कि अनुपपुर मध्य-प्रदेश निवासी विजय दावड़ा उर्फ बिज्जू से आई.डी. लेकर सट्टा संचालन करना बताया गया है। पुलिस  विजय दावड़ा  की भी  पतासाजी कर  रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news