बेमेतरा

जिले की तीन विस सीटों के लिए 27 ने खरीदे नामांकन फॉर्म, दो ने किए दाखिल
25-Oct-2023 3:08 PM
जिले की तीन विस सीटों के लिए 27 ने खरीदे नामांकन फॉर्म, दो ने किए दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। वहीं दो अभ्यर्थियों कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया। जानकारी हो विधानसभा चुनाव के लिए बीते 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

पहले दिन 21 अक्टूबर को 9 अभ्यर्थियों ने नामांकित फॉर्म खरीदे थे। सोमवार को 18 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदे। इस प्रकार अब तक कुल 27 फॉर्म तीनों विधानसभा के लिए खरीदे जा चुके हैं। सोमवार को दो अभ्यर्थियों में साजा विधायक व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे और विधायक आशीष छाबड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नामांकन खरीदने वाले प्रत्याशियों में विधानसभा क्षेत्र साजा से 5 प्रत्याशियों ईश्वर साहू भाजपा, निखलेश कुमार साहू, मंशाराम घृतलहरे, श्याम लाल साहू और अशोक जैन ने आम आदमी पार्टी से नामांकन फ ॉर्म खरीदा। 

वहीं राजेन्द्र पटेल ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से नामांकन लिया। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें दरबत सिंह वर्मा, अजय तिवारी, तीलबाई साहू, प्रमोद कुमार साहू, प्रसून शुक्ला, गिरधारी लाला देवांगन और नवागढ़ से ओमप्रकाश बाचपेयी ने बहुजन समाज पार्टी से, सनद कुमार मारकण्डेय ने सर्वधर्म पार्टी, गुरू रूद्रकुमार ने कांग्रेस, भारती गंधर्व ने राष्ट्रवादी पार्टी से ईश्वर दास ने आम आदमी पार्टी, दयालदास बघेल ने भाजपा और अंजोर दास धृतलहरे ने आम आदमी पार्टी से नामांकन फार्म खरीदे।

आगे की प्रकिया  
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बेमेतरा जिले में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। 

अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news