कोण्डागांव

व्यय प्रेक्षक डॉ. दिनेश ने रोपे पौधे
05-Nov-2023 10:02 PM
व्यय प्रेक्षक डॉ. दिनेश ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवम्बर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कोण्डागांव में तैनात व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार जांगिड द्वारा पुराने सर्किट हाउस में सात पौधों को पौधरोपण किया गया। डॉ जांगिड दिल्ली में कस्टम विभाग में संयुक्त आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं और 13 अक्टूबर से कोण्डागांव में व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात रहते हुए पुराने विश्राम गृह में निवास कर रहे हैं।

 डॉ. जांगिड ने बताया कि जब वे इस विश्राम गृह में आये तो उन्होंने विश्राम गृह का पिछला हिस्सा देखा जो बहुत ही गंदा था। यहां कूडा करकट, पत्थर, सड़े गले पौधे आदि थे जिसके कारण व्यक्ति वहां खड़ा भी नहीं रह सकता था। सबसे पहले डॉ जांगिड ने सुबह शाम स्वयं श्रमदान किया और अपनी टीम से भी श्रमदान करवा कर पीछे के गार्डन को साफ किया। फिर नगरपालिका एवं वन विभाग की मदद से कचरा उठवाया गया और इस इस स्थान का कायापलट किया गया। उसके बाद वन विभाग के डीएफओ से आग्रह कर 7 पौधे मंगवाये गये। जिसमें आंवला, गुड़हल, अमरूद, तेजपत्ता अमलताश काजू आदि के सात पौधों का पौधरोपण व्यय प्रेक्षक डॉ. दिनेश कुमार जांगिड द्वारा किया गया।

 व्यय प्रेक्षक के साथ तैनात अन्य अधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने भी पौधरोपण किया। व्यय प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी डीएमसी महेन्द्र पांडे, सहायक व्यय प्रेक्षक डिंपल नाग, सहायक व्यय प्रेक्षक अजीत टोप्पो, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुदर्शन मजूदार, सज्जन सिंह राजपुरोहित आदि ने भी पौधरोपण किया।

 डॉ. जांगिड इससे पहले भी हजारों पौधे विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न अवसरों पर लगा चुके हैं। डॉ. जांगिड ने इस कार्य में सहयोग देने के लिये जिला प्रशासन के सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ रमेश जांगडे एवं नगर पालिका के मुख्य अधिकारी भूपेन्द्र का भी विशेष आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news