कोण्डागांव

बच्चों ने तारामण्डल से जाने ब्रम्हांड के अनोखे रहस्य
17-May-2024 10:24 PM
बच्चों ने तारामण्डल से जाने ब्रम्हांड के अनोखे रहस्य

टेलीस्कोप से किया नक्षत्रों एवं आकाशगंगाओं के दर्शन

कोण्डागांव, 16 मई। ग्रीष्मकालीन पीएमश्री स्कूलों के आवासीय शिविर में बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चों को आसमान में दिखने वाले विभिन्न नक्षत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए टेलीस्कोप के माध्यम से बच्चों को आकाश में स्थित अरसा मेजर, सप्तऋषि, ओरायन, एंड्रोमेडा, हरक्यूलिस, लियो, एक्वारिस, सेंटरस मेजर, क्रक्स, केसियोपिया, कैरिना आदि को दिखाते हुए उनके संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही चंद्रमा एवं सौरमण्डल के उपग्रहों को दिखाते हुए उनकी विस्तृत जनकारी दी गयी।

इसके अलावा गुरुवार को नगरपालिका ऑडिटोरियम में तारामण्डल डोम की स्थापना की गयी। इस डोम में ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक तरीके से थ्रीडी प्रोजेक्शन के माध्यम से ब्रम्हांड एवं अंतरिक्ष के अनोखे रहस्यों एवं विशेषताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस तारामण्डल डोम में थ्रीडी प्रोजेक्शन तकनीक से विभिन्न विडियों के द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान एवं उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की भी जानकारी दी गयी।

उल्लेखनीय है कि इस ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को नाटक कला, शास़्त्रीय नृत्य, चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद, ड्राईंग, पेंटिंग, संगीत सहित विशेष कौशल के रूप में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, ड्रोन बनाना, नाट्य-थिएटर, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही शारीरिक कौशल के रूप में बैडमिंटन, स्वीमिंग, टेबल टेनिस एवं मानसिक खेल शतरंज का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 20 मई तक संचालित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news