कोण्डागांव

इमारती-जलाऊ लकड़ी की नीलामी में 3.50 करोड़ की आय
10-May-2024 11:10 PM
इमारती-जलाऊ लकड़ी की नीलामी में 3.50 करोड़ की आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव 10 मई। इमारती व जलाऊ लकड़ी की नीलामी में वन विभाग को 3.50 करोड़ की आय हुई।

वनमंडल अंतर्गत कोंण्डागांव काष्ठागार के नीलाम हॉल में वनमंडलाधिकारी कोंडागांव में आर.के. जांगड़े भा.व.से.  ने बताया कि वर्ष 2024-25 का प्रथम नीलाम माह 8 मई को एशिया के सबसे बड़े काष्ठागार कोंण्डागांव में नीलाम वनमंडलाधिकारी कोंण्डागांव आर.के. जांगड़े (भा.व.से.) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

मई के नीलाम में कुल ईमा.3821.349 घ.मी.,बल्ली/डेंगरी 8733 नग व 405 नग जलाऊ चट्टा प्रस्तावित था। नीेलाम काष्ठ क्रेता  रायपुर ,राजनांदगांव, धमतरी,कांकेर,कुरूद,जगदलपुर आदि से पहुंचे।

 ईमारती काष्ठ 858.567 घ.मी,बल्ली 311 नग व जलाऊ चटट 405 नग का क्रय किया गया। जिससे मई 2024 में कोंण्डागांव वनमंडल को 3,50 करोड़ मात्र का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर उपवनमंडलाधिकारी पश्चिम कोण्डागांव ए.के.कोट्रीवार एवं उपवनमंडलाधिकारी पूर्व उपवनमंडल केजुराम पोयाम सहायक एवं काष्ठगार अधिकारी कोंण्डागांव सोमुराम नेताम (व.क्षे.पा.) व काष्ठगार कोंण्डागांव में पदस्थ समस्त कर्मचारी व वनमंडल कार्या.केे राजस्व शाखा प्रभारी के.आर.पवार,व सहायक तामेश्वर यादव भी उपस्थिति रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news