कोण्डागांव

मतदाता सहायक के रूप में रासेयो के स्वयंसेवकों ने किया सराहनीय कार्य - कन्नौजे
08-Nov-2023 9:14 PM
मतदाता सहायक के रूप में रासेयो के स्वयंसेवकों ने किया सराहनीय कार्य - कन्नौजे

कोंडागांव, 8 नवंबर। जिला प्रशासन कोंडागांव एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर दीपक सोनी, डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, जिला संगठक रासेयो शशिभूषण कन्नौजे तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में राष्ट्रीय सेवा योजना,भारतीय स्काउड गाईड, एनसीसी के स्वयंसेवकों की ड्यूटी मतदाता सहायक के रूप में लगाई गई थी। 

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि स्वयंसेवकों को पोलिंग बूथ पर जो कर्तव्य दिया गया था, उसे उन्होंने निर्बाध रूप से बड़े ही सहजता के साथ पालन किया तथा चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

उन्होंने यह भी बताया कि स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन तथा मतदान दल के साथ कंधों से कंधा मिलाकर मतदाता सहायक के रूप में कार्य किया तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया। मतदाता सहायक के रूप में स्वयंसेवकों ने दिव्यांगजनों, गर्भवती महिला, दूधमुँहे बच्चों की माँ तथा वृद्ध मतदाताओं को पहली प्राथमिकता के साथ मतदान करने में सहयोग किया तथा दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर के माध्यम से मतदान कक्ष तक पहुंचाने का काम किया तथा सभी अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जो काम किया है, वह बहुत ही सराहनीय है। 

श्री  कन्नौजे ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी एवम् मतदाता सहायक के रूप में कार्य करने वाले सभी स्वयंसेवकों को पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कराया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के कार्यक्रम अधिकारी श्री समलेश पोटाई के नेतृत्व में वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास, मुकेश पोयाम, गायत्री पोर्ते, देवेंद्र सेठिया, अजीत कुमार, देवेश तथा स्वयंसेवक प्रियंका सोरी, बिंदिया नेताम,  मुकेश, टिकेंद्र, ओमप्रकाश, दिशा, मोतीन, सूर्यप्रकाश, जयलाल, मनेश, अमीना, ममिता, पुनऊ राम, धनसाय, मोनिका, रयतू, तुलाराम, परमेश्वर, डोलेश्वरी, संजय, मंजी, मानसा एवम् साथी स्वयंसेवक ने सराहनीय कार्य किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news