कोण्डागांव

चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, कलेक्टर ने नागरिकों व कर्मियों का जताया आभार
10-Nov-2023 8:59 PM
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, कलेक्टर ने नागरिकों व कर्मियों का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 नवम्बर।
गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन सभी से चर्चा की। सभी को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया और उनके निर्वाचन कार्यों में सहभागिता को रेखांकित करते हुए सभी को बधाई दी गई। 

  इस अवसर पर एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अपने जारी संदेश में उन्होंने कहा कि कोण्डागांव जिले में लोकतंत्र के महापर्व पर आप सभी जिले के नागरिकों का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ, सभी ने बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी के सहयोग से ही यह सम्भव हो पाया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के पहले चरण में सभी जिलों से कोण्डागांव जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ है। 

जिले के सभी नागरिकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और सभी मतदान के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, सुरक्षाबलों के जवान, मीडिया के साथीगण, सभी नोडल अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव दायित्व का निर्वहन किया एवं दिन-रात मेहनत कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्षी निर्वाचन को सुनिश्चित किया। उन सभी को उन्होंने धन्यवाद दिया। जिन्होंने निर्विघ्न और शांतिपूर्ण निर्वाचन को सुनिश्चित किया।

इसके साथ ही उन्होंने जिले में निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराकर जाते समय दुखद हादसे के कारण तीनों कर्मचारियों के निधन पर प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने ईश्वर से उनके परिवारों को इस दु:ख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा इन कर्मचारियों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस मुश्किल समय में उनके परिजनों के साथ खड़ा है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए इस निर्वाचन तिहार को सफल बनानेऔर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सभी का आभार व्यक्त भी करता किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news