रायपुर

राजधानी में पुलिस का वाहनों और पैदल मार्च
11-Nov-2023 3:55 PM
राजधानी में पुलिस का वाहनों और पैदल मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 नवंबर।
त्यौहारी भीड़ और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने शुक्रवार रात राजधानी में फ्लैग मार्च व चेकिंग अभियान चलाया।
सभी एएसपी, सीएसपी डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित जवानों ने अपने - अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। 

विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) सहित 112 की टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान, बाजार, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों की लगातार चेकिंग की गई। आदर्श आचार संहिता के परिपालन में समस्त थाना क्षेत्रों में फिक्स चेकिंग पाईंट लगाकर समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग करने के साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामानों की भी लगातार चेकिंग की जा रहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news