रायपुर

सशिमं में दीवाली मिलन
11-Nov-2023 7:59 PM
सशिमं में दीवाली मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 11 नवंबर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित ज्ञान भारती शिक्षण समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य  रूपचंद साहू और वरिष्ठ आचार्य भुवन लाल निषाद द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा सुवा नृत्य, गौरा गौरी नृत्य, राउत नाचा का विभिन्न वेषभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। उद्बोधन में अग्रवाल भैया जी द्वारा कहा कि मां लक्ष्मी सब पर कृपा बनाए रखें और सभी दीपावली की छुट्टी में पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दें, इन बातों का विशेष आग्रह किया।

प्राचार्य द्वारा धनतेरस की महत्ता को बताते हुए कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ, तो धनवंतरी भगवान कलश में अमृत लेकर धनतेरस के दिन ही उनका आगमन इस धरती पर हुआ, इसलिए धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, साथ ही सभी भैया बहनों को दीपावली पर्व मनाना। पटाखों का उपयोग संभाल कर करना ऐसा कहकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य गणों का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news