कोण्डागांव

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आत्मानंद स्कूल में विशेष शिविर
11-Nov-2023 8:12 PM
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आत्मानंद स्कूल में विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 नवंबर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सह सत्र न्यायधीश उतरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार सचिव अम्बा शाह एवं जेएमएफसी अंजली सिंह के मार्गदर्शन और रिटेनर अधिवक्ता मनीषा तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत केशकाल के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल केशकाल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रिटेनर अधिवक्ता मनीषा तिवारी के द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम के तहत ऑनलाईन एवं सोशल मीडिया द्वारा किसी व्यक्ति के असली चेहरा को हेक कर उसमें अश्लील चित्र को एडिट कर सामने वाले व्यक्ति को परेशान करना, ईनामी लाटरी का लालच देकर बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लेना एवं मोबाईल के सही उपयोगिता से होने वाला लाभ एवं हानि के बारे में जानकारी दी गई।

इसी क्रम में पैरालीगल वालंटियर चमेली यादव, संदीप नेताम, रंजन द्वारा बच्चों को पॉक्सो एक्ट पर सविस्तार जानकारी दी गई अपराध की गंभीरता त्वरित कार्रवाई एवं कठोर दंड व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी गई, बाल श्रम प्रतिषेध एवं नियमन अधिनियम के बारे में बताया गया। 

पैरालीगल वालेंटियर लैला मरकाम, अमृत लाल नरेटी एवं अनिल मण्डावी द्वारा बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी देकर ग्रामीण एवं शहरी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के केस लडऩे के लिए वकील की आवश्यकता होता है और उनकी वार्षिक आय 1,50000 से कम है तो उनको नि: शुल्क वकील उपलब्ध होने की जानकारी दी गई एवं नि: शुल्क विधिक सेवा एवं सलाह भी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news