रायपुर

तीन दिन में तीसरी आगजनी
14-Nov-2023 2:23 PM
तीन दिन में तीसरी आगजनी

पहले दूकान फिर गोदाम और आज मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 नवंबर।
  लगातार तीसरे दिन राजधानी में आगजनी हुई। शहर के अम्लीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी में  आगजनी की खबर है। कॉलोनी के तीसरे माले के 9वें ब्लॉक के 302 नंबर के मकान में यह आग लगी। यह ब्लॉक 6 माले का है। यहां सिपाही मनीष रावटे का परिवाह रहता है। दिवाली पर दीए जलाकर परिवार घर बंद कर कहीं चला गया था इसी जलते हुए दीए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। 

राजेंद्र नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम डटी हुई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया।   इससे पहले कल रात  प्रेमनगर मोवा  में स्थित गद्दा गोदाम भीषण आग लगी ।  आग बुझाने में दमकल के 4 वाहन आग बुझाने में जुटे हैं।गोदाम में रखा लाखों का  सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।आग पर पूरी तरह काबू करने की मशक्कत में दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। रिहायशी इलाका होने के चलते पड़ोसी घरों में आग लगने की आशंका है।

धुएं से स्थानीय रहवासियों को  दिक्कत हो रही है। लोग घरों से बाहर निकलकर  सडक़ो पर आ गए थे। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। आशंका है कि पटाखों की चिंगारी से आग लगी है ।इससे पहले बीती रात नया पारा के गिफ्ट गोदाम में आग लगी थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news