दुर्ग

स्मिता क्षीरसागर के निधन के बाद परिवार ने किया नेत्रदान, 2 को मिलेगी रोशनी
16-Nov-2023 3:20 PM
स्मिता क्षीरसागर के निधन के बाद परिवार ने किया नेत्रदान, 2 को मिलेगी रोशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 नवंबर। मोहन नगर निवासी नगर निगम कर्मी अनिल क्षीरसागर की पत्नी स्मिता क्षीरसागर के निधन के बाद परिवार ने नेत्रदान कर दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन किया।

स्मिता क्षीरसागर के पति अनिल क्षीरसागर पुत्री शेफाली सोनी व स्वप्निल क्षीरसागर ने नेत्रदान का निर्णय लिया व नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से सम्पर्क किया।  नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी क्षीरसागर के मोहन नगर निवास पहुंचे व् नेत्रदान प्रक्रीया पूर्ण करने में सहयोग किया।

दीपावली अवकाश के बावजूद शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे, विशाल उइके ने अनिल क्षीरसागर के निवास पहुँच कर कॉर्निया कलेक्ट किए

आत्मानंद विद्यालय में प्रिंसिपल शेफाली सोनी ने कहा आज माँ के निधन से पूरा परिवार सदमे में है, किन्तु ऐसी दु:ख की घड़ी में भी माँ के नेत्रों से दो लोगों को रौशनी मिलेगी इस निर्णय से परिवारको हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। शेफाली ने कहा वो हमेशा अपने क्षेत्रों को लोगों की मदद एवं हित में कार्य करने की शिक्षा देती हैं आज उनका परिवार स्वयं इसका उदाहरण बना।

कुलवंत भाटिया ने कहा जब पूरा देश दीपावली मना रहा था एवं लोगों के लिए रौशनी की दुआ कर रहा था, ऐसे समय में क्षीरसागर परिवार ने दो परिवारों को हमेशा के लिए रौशन कर दिया अब स्मिता के नेत्रों की ज्योति दो लोगों को नया जीवन देगी।

जितेंद्र हासवानी ने कहा क्षीरसागर परिवार के नेत्रदान निर्णय से आस पास के एरिया में एवं परिवार के करीबियों में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी जिसका लाभ अंचल के नेत्रहीनों को मिलेगा।

 क्षीरसागर के निवास पर शैलजा चंद्राकर, नीलम कौर, लक्ष्मण चंद्राकर, जसबीर कौर, बब्बू चाने, सहित परिवार एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, सूरज साहू, मोहित अग्रवाल,चेतन जैन, दयाराम टांक ने स्मिता क्षीरसागर को श्रद्धांजलि दी  व क्षीरसागर परिवार को साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news