दुर्ग

हेमचंद विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को
16-Nov-2023 3:24 PM
हेमचंद विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 नवंबर।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को ऑफलाईन रूप से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 19 विषयों में आयोजित होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु विवि द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना विवि की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि यह परीक्षा अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, भूगोल अंग्रेजी, हिन्दी, मनोविज्ञान, शिक्षा, वाणिज्य, भौतिक, रसायन, वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, गणित, माइक्रोबायलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी विषय में आयोजित होंगी।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन यूजीसी द्वारा 7 नवबंर 2022 को प्रकाशित असाधारण राजपत्र में उल्लेखित नियमों के अंतर्गत किया जायेगा। इसके तहत विवि के अंतर्गत आने वाले निजी महाविद्यालयों में धारा 28 के अंतर्गत नियुक्त सहायक प्राध्यापक तथा शासकीय महाविद्यालयों के नियमित प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक को भी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।

डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र 16 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाईन रूप से विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से भरे जायेंगे। आवेदक को 800 रूपये निर्धारित परीक्षा शुल्क भी ऑनलाईन रूप से जमा करना होगा। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा 11 से 1 बजे तक वस्तुनिष्ठ प्रष्नों पर आधारित होगी। दो खण्डों विभक्त इस परीक्षा में प्रश्नपत्र के प्रथम भाग में विषय से संबंधित 25 प्रश्न तथा द्वितीय भाग में रिसर्च मैथोडोलॉजी नैतिकता पर आधारित 25 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा। 

इस प्रकार प्रश्नपत्र कुल 100 अंकों का होगा। परीक्षार्थी को क्वालीफाई करने के लिए 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है परन्तु केवल क्वालीफाई करने से ही परीक्षार्थी की पीएचडी हेतु पात्रता नहीं बन जाती। यूजीसी के नियमानुसार परीक्षार्थी द्वारा प्राप्त 100 नंबर थ्योरी परीक्षा के अंकों को 70 अंकों में से परिवर्तित किया जायेगा तथा शेष 30 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। थ्योरी तथा साक्षात्कार दोनों के अंकों को मिलाकर प्रावीण्य सूची बनेगी।

विश्वविद्यालय में मान्यता प्राप्त शोधनिर्देशकों के पास उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या के अनुपात में ही परीक्षार्थियों को प्रावीण्यता क्रम में साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन जमा करने के पश्चात परीक्षार्थी को सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 28 नवंबर तक विवि के पीएचडी सेल में जमा करना अनिवार्य होगा। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news