कोण्डागांव

केशकाल घाट की जर्जर सडक़ की मरम्मत 18 से 30 तक
16-Nov-2023 9:24 PM
केशकाल घाट की जर्जर सडक़  की मरम्मत 18 से 30 तक

मालवाहक व भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंध, रुट डायवर्ट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 16 नवंबर। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने एनएच 30 केशकाल घाट की सुध ले ली है। आगामी 18 नवम्बर से केशकाल नगरीय एवं घाट की सडक़ के पेंच मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है। 

गुरुवार को केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पेंच मरम्मत कार्य प्रारंभ होने एवं मरम्मत अवधि के दौरान भारी मालवाहक वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किए जाने की जानकारी दी है।

एसडीएम शंकरलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 30 गोल्डी ढाबा से दादरगढ़ तक कि सडक़ में आगामी 18 से 30 नवम्बर तक पेंच मरम्मत का कार्य होगा। मरम्मत अवधि में छोटी कार और बसें इसी मार्ग से आवागमन करेंगी। 

वहीं बड़ी ट्रक, ट्रेलर एवं अन्य मालवाहक वाहनों के लिए विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी, बोराई, नगरी होते हुए धमतरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news