दुर्ग

जेल प्रहरियों को कैद कर अस्पताल से बंदी फरार
17-Nov-2023 3:53 PM
जेल प्रहरियों को कैद कर अस्पताल से बंदी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 नवंबर। अमलेश्वर में ज्वेलर्स संचालक की हत्या व लूट के मामले में विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड  से इलाज के दौरान फरार हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती बंदी टॉयलेट करने गया।

इस दौरान दो नकाबपोश वहां पहुंचे और जेल प्रहरियों के साथ मारपीट कर बंदी को अपने साथ ले गए। नकाबपोशों ने प्रहरियों का मोबाइल भी लूट लिया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 224, 392 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड से लेकर अन्य वार्डो व परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

 विचाराधीन बंदी अभिषेक उर्फ अनुपम झा निवासी बैकुंठपुर, जिला-वैशाली (बिहार)  अम्लेश्वर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप संचालक सुरेंद्र सोनी की गोली मारकर हत्या कर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात को लूट कर फरार हो गया था। अनुपम के खिलाफ थाना अमलेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया था और 29 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

अभिषेक झा की तबीयत बिगडऩे पर 14 नवंबर को उसे जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया था। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके साहू ने बताया कि बंदी की जांच करने के बाद सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर सान्याल ने उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया था। दूसरे दिन 15 नवंबर की रात को बंदी अनुपम की सुरक्षा के लिए जेल प्रहरी गीता खुटे और राजूलाल वर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। अनुपम द्वारा शौचालय जाने की बात कहने पर  प्रहरियों ने वार्ड के भीतर बने शौचालय में अनुपम उर्फ अभिषेक झा को न ले जाकर अटेंडेंट लोगों के लिए वार्ड के बाहर बनाए गए टॉयलेट मे लेकर गए थे।

इस दौरान शौचालय के बाहर अचानक दो नकाबपोश पहुंचे और प्रहरी गीता खुटे एवं राजू लाल वर्मा के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल को छीन कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और बंदी को लेकर भाग गए।

इस मामले के मास्टर माइंड अभिषेक उर्फ अनुपम झा ने 2016 में रायपुर के सर्राफा कारोबारी पंकज बोथरा की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद सेजबहार में वर्ष 2020 में अपने ही क्राइम पार्टनर राकेश जायसवाल के साथ पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में अभिषेक ने राकेश की हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी अभिषेक उर्फ अनुपम झा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेशी लाया गया था, जहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में भी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रखी गई है, वहीं कई सुरक्षा कर्मी भी तैनात है। इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आरोपी अपने मकसद में कामयाब हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news