दुर्ग

पाटन में 75.54, वैशाली नगर में 53 फीसदी मतदान
17-Nov-2023 8:11 PM
 पाटन में 75.54, वैशाली नगर में 53 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भारी उत्साह देखा गया। वे स्वस्फूर्त मतदान हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंचे। एक ओर जहां नये युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति ललक थी, वहीं वृद्धजन एवं महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। 

शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। पुलिस अधिकारी, फोर्स लगातार गश्त कर रहे थे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान दलों को पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा मुहैय्या कराई गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रारंभिक संकलित जानकारी अनुसार जिले में 65.07 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। 

अंतिम समाचार लिखते तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अंतिम जानकारी संकलित की जा रही है। जिले में विधानसभा क्षेत्र 62-पाटन में 75.54 प्रतिशत, 63-दुर्ग ग्रामीण में 69.00 प्रतिशत, 64-दुर्ग शहर में 62.80 प्रतिशत, 65-भिलाई नगर में 63.54, 66-वैशालीनगर में 53.00 प्रतिशत तथा 67 अहिवारा में 67.77 अंतिम 5 बजे तक की स्थिति में प्रतिशत प्राप्त हुई है।

अंतिम रूप से मतदान का प्रतिशत सभी मतदान केन्द्रों से मतदान संकलित होने पर अधिकृत रूप से जारी किया जा सकेगा। आज मतदाताओं ने बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुऐ अपना निर्णय ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट में दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news