दुर्ग

कई मतदान केन्द्रों में मशीन खराब होने से मतदाता होते रहे परेशान
18-Nov-2023 2:46 PM
कई मतदान केन्द्रों में मशीन खराब होने से मतदाता होते रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 नवंबर। जिले में मतदान के दौरान अनेक मतदान केन्द्रों में मशीन खराब होने से मतदाता परेशान होते रहे बहुत से केन्द्रों में घंटे भर विलंब से मतदान शुरू हुआ इससे घंटों से कतार लगाए मतदाताओं में काफी आक्रोश रहा वीवीपेट में 2.9 एरर की वजह से पर्ची नहीं गिरने की बहुत शिकायते मिली है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डुन्डेरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 152 में सुबह 7 बजे से लोग कतार लगाए खड़े थे मगर 8बजे के बाद भी मतदान शुरू नहीं होने कतार में खड़े मतदाता काफी आक्रोशित थे। मशीन में तकनीकी खराबी बताकर सुबह 9 बजे के बाद मतदान शुरू किया गया वहीं उतई के मतदान केन्द्र क्रमांक 160 में भी लगभग घंटे भर बाद मतदान शुरू हुआ  क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर मुकेश रावटे ने इस संबंध किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया। क्षेत्र ग्राम खोपली में पार्टी विशेष का सिम्बाल वाला गमछा लेकर मतदान केन्द्र के अंदर जाने को लेकर तनातनी की स्थिति निर्मित हो गई थी बाद में पुलिस बल ने वहां एकत्रित लोगों को 100 मीटर के दायरे के बाहर खदेड़ा तब मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार इसी प्रकार वैशाली नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 135 में मशीन स्लो होने की शिकायत लोगों ने की है क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 217 एवं 219 में वीवी पेट खराब होने पर बदलना पड़ा। इसी प्रकार दुर्ग शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 187 में बैलेट यूनिट पलट कर रखे जाने की शिकायत मिली है, वहीं बघेरा में आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ आदर्श स्कूल में भाजपा द्वारा वितरित मोदी की फोटो व पार्टी का चुनाव चिन्ह वाला मतदाता  पर्ची लेकर केन्द्र के अंदर जाने की आपत्ति के बाद मोदी के फोटो व चुनाव चिन्ह को अलग किया गया।

 पाटन विधान सभा में माकपोल के दौरान 4 बीयू,2 सीयू एवं 9 वीवीपेट खराब होने की शिकायत आई थी बाद में 4 वीवीपेट खराब होना पाया गया। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ केन्द्रों में ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी मिली है, वहीं अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर विनय सोनी ने मशीन व मतदान से संबंधी अन्य जानकारी देने से इंकार करते हुए फोन काट दिया।

जिले में बदले गए 16 बीयू, 9 सीयू एवं 48 वीवीपेट

जानकारी के अनुसार जिले में विभिन्न मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन खराब होने पर बदले गए कुल 16 बीयू, 9 सीयू एवं 48 वीवीपेट बदलना पड़ा है। इनमें माकपोल के दौरान 11 बीयू,4 सीयू एवं 28 वीवीपेट बदले गए वहीं वास्तविक मतदान के दौरान मशीन खराब होने पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 2 -2 बीयू एवं सीयू तथा भिलाई नगर में 3 -3 बीयू एवं सीयू बदलना पड़ा वहीं वीवीपेट 20 बदले गए इनमें पाटन 4, ग्रामीण7, शहर4, भिलाई नगर 5, वैशाली नगर2 एवं अहिवारा विधानसभा के 2 मतदान में वीवी पेट बदले गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news