दुर्ग

लोकतंत्र के महापर्व पर जनता ने किया जमकर मतदान
18-Nov-2023 3:04 PM
लोकतंत्र के महापर्व पर जनता  ने किया जमकर मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 18 नवंबर।
पाटन विधानसभा चुनाव क्षेत्र के महत्वपूर्ण नगर कुम्हारी में सुबह सात बजे से ही कामकाजी मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचे और आठ बजे जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ महिलाओं, पुरुषों ने भारी संख्या में अपूर्व उत्साह से कतारबद्ध होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। 

मतदान को लेकर नगर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया युवा, वयोवृद्ध और दिव्यांगजनों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने बढ़चढक़र मतदान किया इस बीच सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था से शांतिपूर्ण मतदान संम्पन्न हो पाया। अनुमानित करीब 75 प्रतिशत मतदान की संभावना जताई जा रही है।

जहां नब्बे वर्षीया वृद्धा ने अपने मत का प्रयोग किया वहीं 95 वर्षीय वृद्धा सीधे अस्पताल से व्हील चेयर में बैठकर मतदान करने पहुंची। शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग ने भी उत्साहपूर्वक अपने मत का प्रयोग किया।

प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं ने भी स्वस्फूर्त मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया प्रथम मतदान करने का उत्साह दिखाई दिया। युवाओं में प्रथम बार मतदान करने का उत्साह सभी बूथ में दिखाई दिया। दोपहर से सायं पांच बजे तक भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। 

कुम्हारी के कुल 29 बूथ में शांतिपूर्ण ढंग से लगभग अस्सी प्रतिशत मतदान किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं, मतदान में भाग लेने वाले आमजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। मतदान समाप्ति तक पुलिस एवं फोर्स द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रही जिसकी वजह से मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news