कोण्डागांव

केशकाल घाटी के जर्जर सडक़ की मरम्मत शुरू, धूलों से मिलेगा छुटकारा
18-Nov-2023 9:00 PM
केशकाल घाटी के जर्जर सडक़ की मरम्मत शुरू, धूलों से मिलेगा छुटकारा

  अफसरों ने लिया जायजा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 18 नवंबर ।  केशकाल घाटी में अंतत: गड्ढों को भरने का कार्य शुरू हो गया है। पचास लाख रुपए की लागत से शुरू हुए  इस कार्य में केशकाल नगर और घाट के मोड़ों में बने गड्ढों को भरा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जगदलपुर सम्भाग के कार्यपालन आर.के गुरु भी मरम्मत कार्य का जायजा लेने केशकाल पहुंचे थे। 

एनएच ईई ने कहा कि जल्द ही घाट के गड्ढोंं को भरा जाएगा, वहीं आगामी महीने में घाट के मजबूतीकरण हेतु टेंडर की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरी होते ही मजबूतीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। 

ज्ञात हो कि बस्तर की लाईफ लाईन कहे जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट, जहां पिछले एक माह में 10 से अधिक बार जाम लगा है, इस जाम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी जाम लगता है तो केशकाल पुलिस को पूर्ण से जाम खुलवाने में 24 से 48 घण्टा तक लग जाता है । 

शुक्रवार दोपहर से केशकाल घाट के आठवे मोड़ पर ट्रेलर खराब हो जाने के चलते मेगा जाम लगा हुआ था। सबसे ज्यादा रात्रि में सफर करने वाले बच्चों व महिला यात्रियों को परेशानी होती हैं, क्योंकि केशकाल घाट में पेयजल, शौचालय समेत अन्य किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिसके कारण यात्री हमेशा परेशान हो जाते हैं। लगभग 24 घण्टे की मशक्कत के बाद खराब ट्रेलर को किनारे करवा कर पुलिस ने वन वे कर के जाम खुलवा दिया है। 

गड्ढों और धूल से यात्री हो रहे हैं परेशान, आए दिन लग रहा जाम
ज्ञात हो कि पिछले तीन महीनों से केशकाल नगर और घाट के सडक़ों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बारिश के दिनों में जलजमाव और बारिश के बाद उड़ते धूल के गुबारों से आम जनता और राहगीर त्रस्त हो चुके हैं। घाट के सभी मोड़ो में बड़े बड़े गड्ढो के कारण आए दिन जाम लग रहा है।

शुक्रवार दोपहर को एक ट्रेलर खराब हो जाने के कारण पूरे दिनरात जाम की स्थिति निर्मित हुआ था ।हमारे द्वारा लगातार खबरों के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाने के बाद आम जनता को ये उम्मीद थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सडक़ों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। लेकिन विभाग द्वारा फिलहाल गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। जिससे आम जनता में निराशा देखने को मिल रही है। 

12 दिनों तक केशकाल घाट में भारी गाडिय़ों का आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंध
केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि घाट के जर्जर सडक़ की मरम्मत करने के लिए 18 नवंबर से 30 नवंबर तक भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। छोटी कार और बसें घाट से होकर ही गुजरेंगी। वहीं दूसरी ओर ट्रक, ट्रेलर समेत अन्य मालवाहक वाहनों का रुट डायवर्ट किया गया है, जिससे रायपुर से जगदलपुर एवं जगदलपुर से रायपुर की ओर आवागमन करने वाले ट्रक चालकों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे ट्रक मालिकों को आर्थिक रूप से भी नुकसान झेलना पड़ेगा। 

50 लाख से घाटी के गड्ढों को भरे जाएंगे, जल्द होगा घाटी का नवीनीकरण - ईई
इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जगदलपुर सम्भाग के कार्यपालन अभियंता आर.के गुरु ने बताया कि ठेकेदार के विरुद्ध जोखिम एवं व्यय टेंडर लगाकर 50 लाख रुपए की लागत से गड्ढों को भरने का काम शुरू किया गया है, जो कि 18 से 30 नवम्बर तक चलेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य केशकाल घाट के सबसे अधिक खराब मोड़ों के गड्ढों को भरना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news