कोण्डागांव

वोट डालने पहुंचे पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने मतदान केंद्र से किया गिरफ्तार
18-Nov-2023 10:39 PM
वोट डालने पहुंचे पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने मतदान केंद्र से किया गिरफ्तार

आरोपी की इच्छानुसार पहले कराया मतदान, फिर लाए थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बतौली,18 नवंबर। घरेलू विवाद पर पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने मतदान केंद्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मतदान केंद्र में वोट देने आया था। आरोपी को न्यायिक डिमांड पर भेजे जाने से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने पहले आरोपी की इच्छा अनुसार उसे मतदान कराया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम अरगोती चौकी कुन्नी थाना लखनपुर निवासी प्रार्थिया बनवासो बाई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद सोमारसाय व इसकी बेटी कांती 14 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे नहर में नहाने एवं कपड़ा धोने गये थे, वहीं पर दोनों का घरेलू विवाद हो गया। नहर में आरोपी सोमारसाय ने पत्थर से कांती के सिर, माथे, कान के पास वार किया था। मौके पर कांति बेहोश हो गई थी। बेहोशी हालत में परिजन बतौली अस्पताल  लाये थे। उपचार के दौरान आहता कांती की मौत हो गई थी।

 मामले में पुलिस ने हत्या के अपराध दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने आरोपी को पकडऩे निर्देशित किया था।  पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार व एसडीओपी राजेन्द्र मंडावी के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना हुए थे।

  घटना के बाद से आरोपी सोमारसाय मंझवार फरार था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 17 नवंबर को आरोपी वोट डालने जाने वाला है। वरिष्ठ उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर थाना बतौली की गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। 

आरोपी से घटना में प्रयुक्त पत्थर को जब्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर आरोपी का मतदान कराया गया। उसके बाद उसे न्यायिक डिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news