जशपुर

महिलाओं ने 79.50 फीसदी किया मतदान
19-Nov-2023 2:53 PM
महिलाओं ने 79.50 फीसदी किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में 17 नवम्बर 2023 को सुबह से ही जशपुर जिले के शहरी और  सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। महिला, युवाओं, बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे।

प्राप्त अंतिम मतदान की स्थिति अनुसार 17 नवम्बर को जिले में 5 लाख 16 हजार 508 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 77.27 प्रतिशत है। इसमें 2 लाख 51 हजार 220 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 65 हजार 285 महिला मतदाता और अन्य के 03 मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरूष मतदाता 76.38 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 79.50 प्रतिशत है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में 1 लाख 79 हजार 976 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 75.93 प्रतिशत है। इसमें 89 हजार 271 पुरूष मतदाता एवं 90 हजार 703 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरूष मतदाता 75.87 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 75.99 प्रतिशत है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में 1 लाख 58 हजार 455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 77.29 प्रतिशत है। इसमें 75 हजार 817 पुरूष मतदाता एवं 82 हजार 637 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरूष मतदाता 75.53 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 78.98 प्रतिशत है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में 1 लाख 78 हजार 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 78.66 प्रतिशत है। इसमें 86 हजार 132 पुरूष मतदाता एवं 91 हजार 945 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरूष मतदाता 77.75 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 79.53 प्रतिशत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news