सूरजपुर

मांगों को ले मजदूरों ने रैली निकाल कलेक्टोरेट घेरा, सौंपा ज्ञापन
11-Dec-2023 7:23 PM
मांगों को ले मजदूरों ने रैली निकाल कलेक्टोरेट घेरा, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 11 दिसंबर।
आज जिला मुख्यालय सूरजपुर में मांगें पूरा नहीं होने पर संयुक्त कोयला मजदूर संघ के नेतृत्व में ठेका मजदूरों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इसके बाद कलेक्टर के नाम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आरोप है कि क्षेत्र की केतकी खदान में विगत एक वर्ष से ठेका मजदूरों का आर्थिक, शारीरिक शोषण किया जा रहा है। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के नेतृत्व में ठेका मजदूर अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं। गत 24 नवंबर को केतकी भूमिगत व  27 नवंबर को महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र के समक्ष धरना प्रदर्शन आंदोलन कर, 4  तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल किया गया, जिसके बाद भी श्रमिकों की मांग पूरी नहीं होने पर आज जिला मुख्यालय सूरजपुर में ठेका श्रमिक एकत्रित होकर रैली कर कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए  कलेक्टर के नाम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि 15 नवम्बर को द्वितीय पाली से बैठे गए सभी श्रमिकों को तत्काल काम पर वापस लिया जाए। केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् सभी कामगारों को कोल इंडिया हाई पवार कमेटी द्वारा तय वेतन भुगतान किया जाए एवं प्रतिमाह सम्पूर्ण विवरण के साथ वेतन पर्ची प्रदान किया जाए। विगत् 1 वर्ष से हाई पावर कमेटी द्वारा मजदूरी से कम भुगतान हुए मजदूरी का एरियर भुगतान किया जाए। सीएमपीएफ खाता नंबर तथा कटौती का विवरण प्रदान किया जाए।

संयुक्त कोयला मजदूर संघ का कहना है कि इसके बाद भी ठेका श्रमिकों के साथ न्याय नहीं किया जाता है तो आंदोलन के अगले चरण में ठेका श्रमिकों की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल तथा ठेका श्रमिक सपरिवार केतकी खदान के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news