सूरजपुर

रमकोला से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, हितग्राहियों को किया लाभांवित
17-Dec-2023 8:35 PM
रमकोला से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, हितग्राहियों को किया लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 17 दिसंबर।
प्रतापपुर क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ अभियान की शुरुआत दूरस्थ ग्राम पंचायत रमकोला से की गई। जहां मौजूद सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए अभियान के वर्चुअल शुभारंभ का लाइव प्रसारण दिखाते हुए ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रमुख योजनाएं जैसे- स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कई योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाओं का वितरण, आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा एलपीजी कनेक्शन, जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा राशनकार्ड वितरण करने सहित ग्रामीणों को अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना, योजनाओं का लाभ वंचित एवं आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा। यह यात्रा भारत सरकार द्वारा प्रदत्त मोबाइल वैन के माध्यम से प्रत्येक वार्ड और गांव से होकर गुजरेगी। इस वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन व योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। साथ ही योजनाओं से संबंधित पंपलेट, बुकलेट आदि भी वितरित किए जाएंगे। 

लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ जैसे कार्यक्रमों के साथ ही धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी होंगे। 
 
रमकोला में हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ पारस राम पैकरा, आरईएस विभाग की एसडीओ लवली सिंह, राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार राधेश्याम तिर्की आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news