सूरजपुर

बी.एड के छात्रों ने सामुदायिक ग्रामीण शिविर में ज्वलंत मुद्दों से ग्रामीणों को कराया अवगत
19-Dec-2023 10:01 PM
बी.एड के छात्रों ने सामुदायिक ग्रामीण शिविर में ज्वलंत मुद्दों से ग्रामीणों को कराया अवगत

सूरजपुर 19 दिसंबर। बी.एड के छात्रों ने सामुदायिक ग्रामीण शिविर में ज्वलंत मुद्दों से ग्रामीणों को अवगत कराया।

 रविवार को पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर  के बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा एक दिवसीय सामुदायिक ग्रामीण शिविर का आयोजन लफरी जलप्रपात, ग्राम टमकी ओडग़ी,सूरजपुर में किया गया। जिसका विषय- लिंग भेद एवं शिक्षा ज्वलंत मुद्दों को लिया गया था। इससे संबंधित जागरूकता संदेश नारे, नुक्कड़ नाटक, गीत व सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रमों के द्वारा ग्रमीणों को जागरूक करने का प्रशिक्षार्थियों द्वारा अथक प्रयास किया गया।

इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अशोक नाथ तिवारी, संचालक, प्रमेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी और प्राचार्य एवं सभी सहा. प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की संपन्नता में गांव के सरपंच श्रीमती जूलयानी टोप्पो एवं शा. पूर्व माध्यमिक शााला टमकी के प्रधान पाठक पीटर लकड़ा एवं समस्त ग्राम वासियों का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और साथ ही अपने वक्तव्य द्वारा प्रशिक्षार्थियों और ग्राम वासियों को लिंग भेद एवं शिक्षा विषय हेतु प्रेरित किया। इस प्रकार के कार्यक्रम से सामुदायिक ग्रामीण शिविर अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news