सूरजपुर

रातों- रात सडक़ बनाकर भाग निकला ठेकेदार, दूसरे ही दिन उखडऩे लगी सडक़
22-Dec-2023 7:57 PM
रातों- रात सडक़ बनाकर भाग निकला ठेकेदार, दूसरे ही दिन उखडऩे लगी सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 22 दिसंंबर।
नई सरकार के आते ही जल्दबाजी में रातों रात ठेकेदार द्वारा धूल पर ही गिट्टी मिला डामर बिछा सडक़ बना दिया गया। रात में हो रहे सडक़ निर्माण को ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन ठेकेदार ने किसी की नहीं सुनी और आनन-फानन में सडक़ बनाकर रातों-रात निकाल लिया। इधर, दूसरे दिन ही सडक़ उखडऩे लगी।

 ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी शिकायत करने की बात कही गई है। रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि हाथों से रगडऩे पर ही सडक़ उखड़ रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत 11 नंबर से गोविंदपुर तक करीब 7 किलोमीटर सडक़ 8 करोड़ रुपए से अधिक लागत की पीडब्लूडी विभाग के द्वारा बनाई जा रही है। आरोप है कि सडक़ों पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे हैं। सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, जिससे सडक़ बनने के दूसरे दिन से ही सडक़ उखडऩे लगी है। सडक़ों के गड्ढों को पाटने के लिए न उसमें गिट्टी डालकर पैचिंग की जा रही है और न ही उन्हें साफ-सुथरा किया जा रहा है।  आसपास से कूड़ा इक_ा कर उसमें डाल दिया जा रहा है। इसके बाद छोटी गिट्टी और डामर डालकर हल्की परत बिछा दी जा रही है।   
                  
स्थानीय ग्रामीणों ने किया था विरोध
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार रातों- रात ही सडक़ बनाकर भाग निकला, जिससे सडक़ उखडऩे लगी है। रात्रि काम के दौरान गुणवत्तापूर्ण कार्य करने ग्रामीणों ने 4 घंटे काम भी रोका था, उसके बाद भी ठेकेदार को कोई असर नहीं पड़ा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी पैसे की बंदरबांट की गई है। लोगों ने इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने यह बताया कि सडक़ बनाने से पहले डस्ट की अच्छी तरह से सफाई कराई जाती है, लेकिन कंप्रेसर का यहां इस्तेमाल तक नहीं हुआ। बजट को खत्म करने की उद्देश्य से रातों-रात घटिया सडक़ बना डाली।

गुणवत्ता के लिए जांच कराई जाएगी
पीडब्ल्यूडी एसडीओ वाड्रफनगर विजय भारती ने कहा कि गुणवत्ता के लिए जांच कराई जाएगी, यदि सडक़ खराब बनी होगी तो ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करते हुए पुन: जांच की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news