सूरजपुर

बिजली तार का फंदा बना चीतलों का शिकार, 9 बंदी
23-Dec-2023 8:14 PM
बिजली तार का फंदा बना  चीतलों का शिकार, 9 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 23 दिसंबर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगारा काश दोहर जंगल में दो दिन में करंट का 50 से अधिक फंदा बनाकर चीतलों का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने 9 शिकारियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से वन्य जीवों का चमड़ा, सिर, सिंग बरामद किया है।

  वन अधिकारियों ने बताया कि बिजली के फंदे में तीन बड़े चीतल बीती रात करंट के कारण तड़पते रहे। शिकारियों द्वारा तीन चीतल को काटकर उसका शरीर से चमड़ा बाहर कर बोरा में भर गया था तथा जंगल में ही पका कर मांस खाया गया था। करीब 60 से 70 किलो एवं तीन चीतल का गर्दन, सिर, चमड़ा पैर, मांस को जंगल से लाते वक्त आज सुबह वन विभाग की सर्चिग टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। सर्चिंग टीम ने चीतलों का सिर बरामद किया। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लाकर कड़ी पूछताछ की गई।

आरोपी पतिराम उम्र 65 वर्ष, काशदोहर छोटू उम्र 25 वर्ष गौरा, चेतन उदराज उम्र 28 वर्ष कल्याणपुर, चमर साय उम्र 52 वर्ष गौरा, नंदकुमार उम्र 23 वर्ष चंद्रपुर, आत्मा जगमोहन उम्र 22 वर्ष चंद्रपुर, राम प्रसाद उम्र 55 वर्ष हरिहरपुर, विफल राम उम्र 23 वर्ष, हरिपुर, मोहन उर्फ तेजू उम्र 23 वर्ष हरिपुर कुल 9 आरोपियों को पकड़ा गया, उनके कब्जे से मांस, हथियार बरामद किया गया।

वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 93951 के उल्लंघन में अपराधियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बिजली तार का फंदा बना

चीतलों का शिकार, 9 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 23 दिसंबर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगारा काश दोहर जंगल में दो दिन में करंट का 50 से अधिक फंदा बनाकर चीतलों का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने 9 शिकारियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से वन्य जीवों का चमड़ा, सिर, सिंग बरामद किया है।

  वन अधिकारियों ने बताया कि बिजली के फंदे में तीन बड़े चीतल बीती रात करंट के कारण तड़पते रहे। शिकारियों द्वारा तीन चीतल को काटकर उसका शरीर से चमड़ा बाहर कर बोरा में भर गया था तथा जंगल में ही पका कर मांस खाया गया था। करीब 60 से 70 किलो एवं तीन चीतल का गर्दन, सिर, चमड़ा पैर, मांस को जंगल से लाते वक्त आज सुबह वन विभाग की सर्चिग टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। सर्चिंग टीम ने चीतलों का सिर बरामद किया। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लाकर कड़ी पूछताछ की गई।

आरोपी पतिराम उम्र 65 वर्ष, काशदोहर छोटू उम्र 25 वर्ष गौरा, चेतन उदराज उम्र 28 वर्ष कल्याणपुर, चमर साय उम्र 52 वर्ष गौरा, नंदकुमार उम्र 23 वर्ष चंद्रपुर, आत्मा जगमोहन उम्र 22 वर्ष चंद्रपुर, राम प्रसाद उम्र 55 वर्ष हरिहरपुर, विफल राम उम्र 23 वर्ष, हरिपुर, मोहन उर्फ तेजू उम्र 23 वर्ष हरिपुर कुल 9 आरोपियों को पकड़ा गया, उनके कब्जे से मांस, हथियार बरामद किया गया।

वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 93951 के उल्लंघन में अपराधियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news