सूरजपुर

मानी और लोलकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
23-Dec-2023 8:33 PM
मानी और लोलकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,23 दिसंंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत मानी व लोलकी में जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम,वरिष्ठ अधिवक्ता जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सुनील गुप्ता, भाजपा नेता व पत्रकार  प्रवीण दुबे व सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में  अनुविभागीय  अधिकारी राजस्व दीपिका नेताम ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रमुख योजनाएं जैसे- स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कई योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाओं का वितरण, आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा एलपीजी कनेक्शन, जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा राशनकार्ड वितरण करने सहित ग्रामीणों को अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान महीला बाल विकास  विभाग द्वारा उपस्थित महिलाओं की गोद भराई  छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया  खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम मे अशोक गुप्ता,पूर्व सरपंच रामलाल  खुशी, सरपंच चंद्रप्रभा रंते,मझगवां सरपंच मोहरमनियां,सोनहा लोककी सरपंच बसंत कुमार,बंछोर राम,अवतार राजवाडे,सत्यदेव राजवाड़े,गोपी राजवाड़े,रवि यादव,प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी संतोषी सिह, मुन्नू धुर्वे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश मोहन मिश्रा,सचिव जग बंधन सिह उपस्थित रहे।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news