दुर्ग

गर्भवतियों व बच्चों को मिल रहा पोषण आहार कीट
01-Jan-2024 3:20 PM
गर्भवतियों व बच्चों को मिल रहा पोषण आहार कीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 जनवरी। भिलाई निगम क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में 6 माह पूर्ण करने वाली गर्भवती माता की गोदभराई के साथ ही उन्हें पोषण आहार कीट दिया जा रहा है,वहीं बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर  कीट देकर परिवारजनों को बच्चों के खानपान की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले रहे है। सैंकड़ो की संख्या में लोग नि:शुल्क बीपी, शुगर, ब्लड ग्रुप की जांच कराकर डॉक्टरों की सलाह अनुसार दवाईयां भी ले रहे है।

नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में संकल्प शिविर का 10वां दिन खुर्सीपार पोष्ट आफिस ग्राउंड और सिविक सेंटर पार्किंग स्थल पर आयोजित हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी शिल्पा तिवारी एवं पर्यवेक्षक दीपशिखा ने बताया कि 22 दिसंबर से आयोजित शिविर में अब तक 20 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का आयोजन कर उनके परिजन को गर्भावस्था के दौरान देखभाल, खानपान की पूरी जानकारी देने के साथ उन्हें रेडी टू ईट पैकेट, फल सब्जियां, रागी, गुड़, चना व अन्य पोषक तत्वों तथा सुहाग की सामग्री का कीट स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदान किया जा चुका है साथ ही कुपोषित बच्चों को भी रेडी टू ईट का व्यंजन बनाकर वितरण किया जा रहा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

निगम क्षेत्र के दो स्थानों पर आयोजित शिविर में खुर्सीपार क्षेत्र की पार्षद सरिता देवी, पूर्व सभापति पी.श्याम सुंदर राव,सिविक सेंटर में योगेंद्र सिंह, तिलक राज, रजनीकांत पांडे, अशोक जैन शामिल हुए और उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर शिविर में उपस्थित नागरिको ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने में हम सबकी अनिवार्य सहभागिता को लेकर संकल्प दिलाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news