दुर्ग

डॉ. एल.के. भारती को दी विदाई
01-Jan-2024 4:56 PM
डॉ. एल.के. भारती को  दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 जनवरी। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत् सहायक प्राध्यापक डॉ. एल.के. भारती को महाविद्यालय के स्टाफ क्लब द्वारा अर्धवार्षिकी आयु पूरी करने पर भावभीनी से विदाई दी गई। इस समारोह में शॉल, श्रीफल एवं पुष्प् गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. ए. सिद्दीकी ने डॉ. भारती के साथ उनके साथ बिताये हुए समय के अनेक छोटी-छोटी घटनाओं को याद किया एवं उन्हें महाविद्यालय तथा राज्य सरकार के बीच की कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. भारती अत्यंत परिश्रमी एवं कार्य के प्रति समर्पित षिक्षक थे, उन्होंने डॉ. भारती से भविष्य में आवष्यकता पडऩे पर सेवाऐं देने का आग्रह भी किया।

महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.एन.सिंह ने डॉ. भारती को एक ईमानदार एवं कर्तव्य परायण षिक्षक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. भारती अत्यंत कुषलता के साथ महाविद्यालय एवं राज्य सरकार के बीच सामंजस्य रखते हुए कार्य करने में सक्षम थे। उन्होंने डॉ. भारती की स्वास्थ्यप्रद एवं दीर्घ आयु की कामना करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है, कि डॉ. भारती पूर्व की भांति भविष्य में भी अपने कार्यों को इसी कुशलता एवं लगन के साथ पूर्ण करते रहेंगे।

इस भावभीनी बिदाई समारोह में डॉ. एल.के. भारती ने इस महाविद्यालय में अपने कार्यकाल को याद किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय मेरा गौरव है। इस महाविद्यालय में सेवायें देना ही अपने आप में सबसे सम्मानजनक बात है। मैं भविष्य में आवश्यकता पडऩे पर सदैव इस महाविद्यालय को सेवायें देने में अपना सम्मान समझूंगा। 

बिदाई समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. एल. के. भारती के परिवारजन एवं बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण तथा कर्मचारी उपस्थित थे। इस सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में सर्वप्रथम अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापकगणों ने डॉ. भारती के साथ बिताये हुये समय को याद किया एवं उनसे जुड़े हुए अनेक प्रसंगों को बताया।

कार्यक्रम में स्टाफ क्लबों के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति धारकर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल कुमार ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news