दुर्ग

जैन धर्म गुरु श्री रतन मुनि के प्रथम स्मृति दिवस पर भंडारा
01-Jan-2024 5:03 PM
जैन धर्म गुरु श्री रतन मुनि के प्रथम स्मृति दिवस पर भंडारा

नवकार महामंत्र-रतन चालीसा का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रवर्तक  लोकमान्य संत पूज्य गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर रतन भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन शनिचरी बाजार दुर्ग में किया गया।

 सुबह 11 से लेकर 3 बजे तक चले गौतम प्रसादी वितरण में लगभग 2000 लोगों ने भोजन ग्रहण किया  श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य उत्साह और उमंग के साथअपनी सेवा प्रदान की।

जैन समाज के धर्मगुरु श्री रतन मुनि जी याद में कल रात्रि 9 से 10 बजे तक जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग के परिसर में नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान एवं रतन गुरु चालीसा का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रमण संध परिवार के अलावा जैन समाज गुरु भक्त परिवार इस अनुष्ठान में शामिल हुए।

श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य नितीन संचेती पदम छाजेड़, राकेश संचेती टीकम छाजेड़ प्रकाश कांकरिया अतुल चोरडिय़ा प्रेम बेगानी टोनु छाजेड़ आदित्य नाहर सौरभ रतन बोहरा जिनेश जैन ललीत करनावट शुशील पारख,अमीत पारख सुरेश चोपड़ा लाभ छाजेड़ ने इस अवसर पर अपनी सेवा समर्पित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news