दुर्ग

युवक को बंधक बना पीटा, कांग्रेस नेता व बेटा-बेटी पर जुर्म दर्ज
01-Jan-2024 9:20 PM
युवक को बंधक बना पीटा, कांग्रेस नेता व बेटा-बेटी पर जुर्म दर्ज

 सभी आरोपी फरार, रेड्डी अन्ना सट्टा पैनल चलवाने भेजा था पटना 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 जनवरी।
युवक ने जब कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा ऐप पैनल आपरेट करने से मना किया तो शहर के एक कांग्रेस नेता ने उसे बंधक बना जमकर पीटा है। इस घटना का वीडियो लेकर पीडि़त जब एसएसपी से मिला, तब कहीं जामुल पुलिस ने इस कांग्रेस नेता, उसके बेटे और बेटी सहित एक अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी परिवार समेत हाउसिंग बोर्ड अपने निवास से फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ईडब्ल्यूएस 2688 निवासी केवल देवांगन ने पुलिस को बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी कांग्रेस नेता विक्की शर्मा, उसका बेटा जय शर्मा और उसके साथी ने उसकी नौकरी कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में लगवाने और 30 हजार रुपये महीना देने का लालच दे उसे बिहार के पटना शहर भेजा, लेकिन जब युवक पहुंचे, तब पता चला कि उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं बल्कि महादेव सट्टा ऐप चलाने का काम करना है। 

सटोरियों ने उन्हें रेड्डी अन्ना की एक आईडी का पैनल दिया जो कि पीडि़त केवल देवांगन के अनुसार भिलाई के एक पार्षद का था। वह पार्षद उनसे हर महीने किराया वसूलता था, एक महीने काम करने के बाद युवक भागकर भिलाई वापस आ गए, लेकिन इनमें से एक युवक अमित हलधर को विक्की शर्मा ने पकड़ लिया, फिर उसके जरिए दो अन्य को बुलाया और उन्हें बंधक बनाकर अपने घर हाउसिंग बोर्ड ले आए तथा यहां उन्हें बेरहमी से पीटा गया। 

उनमें से किसी लडक़े ने यह वीडियो बना लिया। यह वायरल वीडियो लगभग 10 महीने पुराना बताया जा रहा है। बेहरमी से पिटाई के बाद जल्द से जल्द रुपये देने की बात कहकर युवकों को छोड़ा गया।

सटोरियों ने तीन युवकों पर 7 लाख रुपये का नुकसान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने उन तीनों के पास रखे 17 हजार रुपये छीन लिए थे और कहा कि शेष रकम 6 लाख 83 हजार रुपये वो उनसे और उनके परिवार के लोगों से वसूल करेंगे। उन्होंने युवकों की पिटाई करते हुए धमकी भी दी।

पीडि़त केवल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने अमित हलदर को पकड़ उससे केवल को फोन कर नागसेन विद्यालय के पास बुलाया। यहाँ पर जय शर्मा तथा उसका पिता विक्की शर्मा और बलबीर सिंह पहले से मौजूद था। गाली देते हुए तीनों लडक़ों को गाड़ी में ढकेल दिये और ले गये। उस समय गाड़ी को बलवीर सिंह उर्फ बंटी चला रहा था। सभी विक्की शर्मा के घर नागसेन स्कूल रोड से गए और वहाँ युवकों को बंधक बनाकर बहुत पीटा, साथ ही उनकी बेटी डिम्पी शर्मा भी उनको पीट रही थी। 

आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर तुम लोगों ने पुलिस में शिकायत की तो तुम कब गायब हो जाओगे, तुम्हारे घर वाले ढूंढते रह जाएंगे। हम लोग लगातार तुम लोगों पर निगरानी रखे हुए हैं।

इस घटना का वीडियो लेकर पीडि़त जब एसएसपी से मिला, तब कहीं जामुल पुलिस ने इस कांग्रेस नेता, उसके बेटे और बेटी सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 347, 305, 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी परिवार समेत हाउसिंग बोर्ड अपने निवास से फरार हो गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news