दुर्ग

हेमचंद विवि, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित
02-Jan-2024 2:42 PM
हेमचंद विवि, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित

साक्षात्कार में शामिल होने हेतु 469 परीक्षार्थी पात्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जनवरी।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा 17 दिसंबर 2023 को कल्याण महाविद्यालय, भिलाई नगर परीक्षा केन्द्र में 19 विषयों हेतु आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रथम चरण अर्थात लिखित परीक्षा के परिणाम विवि द्वारा घोषित कर दिये गये है। विवि की पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि कुल 469 परीक्षार्थी यूजीसी के राजपत्र में प्रकाषित नियमानुसार द्वितीय चरण अर्थात साक्षात्कार हेतु पात्र घोषित किये गये है। इसमें पीएचडी प्रवेश लिखित परीक्षा में नियमानुसार 50 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी शामिल है वहीं राजपत्र के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परीक्षार्थियों को प्राप्तांकों में पांच प्रतिषत् अंकों की छूट प्रदान की गई है।

डॉ. लाल ने बताया कि नेट/सेट/गेट परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पीएचडी लिखित प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त थीं अब इन सभी परीक्षार्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ विवि द्वारा आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना होगा। 

साक्षात्कार की सूचना पृथक से विवि के वेबसाइट एवं अन्य समाचार माध्यमों के जरिये प्रसारित की जायेगी। सम्भवत: जनवरी के द्वितीय सप्ताह में साक्षात्कार आयोजित होंगे। डॉ. लाल ने बताया कि नेट/सेट/गेट परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के साक्षात्कार समाप्त हो जाने के पश्चात् पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं साक्षात्कार हेतु पात्र घोषित किये गये परीक्षार्थियों के साक्षात्कार आयोजित होंगे। सभी साक्षात्कार विवि परिसर में ही आयोजित होंगे। जिसमें विषय-विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा एवं नेट/सेट/गेट उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का विवरण विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news